बंद से पहले विपक्षियों ने दिखायी ताकत
देवघर : भूमि अधिग्रहण बिल-2017 में संशोधन कर उसे लागू करने के विरोध में विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने गुरुवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया गया है. बंद के समर्थन में बुधवार की शाम विपक्षियों ने अपनी ताकत दिखायी तथा सभी प्रखंडों में मशाल जुलूस निकाला. देवघर में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम […]
देवघर : भूमि अधिग्रहण बिल-2017 में संशोधन कर उसे लागू करने के विरोध में विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने गुरुवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया गया है. बंद के समर्थन में बुधवार की शाम विपक्षियों ने अपनी ताकत दिखायी तथा सभी प्रखंडों में मशाल जुलूस निकाला. देवघर में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, झाविमो नेता विनोद वर्मा, रंजन महथा सहित दर्जनों नेताअों ने मशाल जुलूस निकाल कर आर मित्रा स्कूल से टावर चौक, आजाद चौक, अवंतिका गली से होते हुए वापस टावर चौक पहुंचे व सरकार के विरोध में नारे बुलंद किये. इस दौरान विपक्षी नेताअों ने दुकानदारों से कल की बंदी में सहयोग करने की अपील की.
झाविमो ने बैठक कर बनायी रणनीति : बंदी को सफल बनाने के लिए झाविमो ने बैठक कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तैयार की. पार्टी के नगर महासचिव संजय कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बंद में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जायेगा. शहरवासियों के सहयोग से पार्टी कार्यकर्ता अनुशासन में रह कर बंद को सफल बनायेंगे. इससे पहले पार्टी के कार्यकर्ता आरमित्रा स्कूल मैदान से निकाले गये मशाल जुलूस में शामिल हुए. इसमें पार्टी के केंद्रीय सदस्य विनोद वर्मा, भाष्कर कुमार, रवि रंजन, प्रकाश दास, पंचानन रजक, राकेश जायसवाल, विशु राय, जुनियर बाबूलाल किशोर आदि शामिल थे.