घोरमारा के पूर्वी छोर पर पहले से ही वाहन पड़ाव के लिए सरकारी जमीन तैयार है
Advertisement
घोरमारा में दोनों छोर पर बनेगा अस्थायी वाहन पड़ाव
घोरमारा के पूर्वी छोर पर पहले से ही वाहन पड़ाव के लिए सरकारी जमीन तैयार है देवघर : देवघर-बासुकिनाथ मार्ग पर पेड़ा नगरी घोरमारा के दोनों छोर पर अस्थायी वाहन पड़ाव बनेगा. बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा व मोहनपुर सीओ राकेश तिवारी ने घोरमारा के दोनों छोर पर सरकारी जमीन का निरीक्षण किया. डीसी […]
देवघर : देवघर-बासुकिनाथ मार्ग पर पेड़ा नगरी घोरमारा के दोनों छोर पर अस्थायी वाहन पड़ाव बनेगा. बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा व मोहनपुर सीओ राकेश तिवारी ने घोरमारा के दोनों छोर पर सरकारी जमीन का निरीक्षण किया. डीसी ने श्रावणी मेला में छोटे-बड़े वाहनों के बेहतर अावागमन के लिए बासुकिनाथ की ओर घोरमारा के समीप अस्थायी वाहन पड़ाव बनाने का निर्देश सीओ को दिया. इस स्थान पर बेहतर ढंग से वाहनों का पड़ाव होगा व श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. डीसी ने सीओ को घोरमारा के समीप वाहन पड़ाव में वाहनों के निकासी के लिए रास्ता बनाने का निर्देश दिया, रास्ते के लिए भी इस जगह पर पर्याप्त जमीन है,
जिसे मिट्टी से भरकर तैयार किया जायेगा. साथ ही जल निकासी की भी व्यवस्था होगी. दूसरा पड़ाव बांक पंचायत भवन के समीप होगा. डीसी ने कहा कि मेले में घोरमारा में किसी भी परिस्थिति में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. मालूम हो कि श्रावणी मेला में पेड़ा खरीदने के लिए घोरमारा में वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम की स्थिति हो जाती है, प्रशासन दोनों छोर पर अस्थायी वाहन पड़ाव बनाकर जाम से मुक्ति दिलाने की तैयारी में है. घोरमारा के पूर्वी छोर पर पहले से ही वाहन पड़ाव के लिए सरकारी जमीन तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement