स्वामी राधाकांतानंद ने दी नगर थाना में शिकायत
देवघर : रामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम देवघर के स्वामी राधाकांतानंद ने नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने निरंजन महथा उर्फ मजनू महथा की पत्नी व बेटी पर आश्रम का शेड उखाड़ने, आश्रम के बच्चों के साथ मारपीट करने व पत्थर फेंकने की लिखित शिकायत की है. अपने आवेदन में कहा […]
देवघर : रामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम देवघर के स्वामी राधाकांतानंद ने नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने निरंजन महथा उर्फ मजनू महथा की पत्नी व बेटी पर आश्रम का शेड उखाड़ने, आश्रम के बच्चों के साथ मारपीट करने व पत्थर फेंकने की लिखित शिकायत की है. अपने आवेदन में कहा कि सलौनाटांड देवघर कॉलेज के निकट सेवा आश्रम है. इसमें 72 आदिवासी गरीब छात्र पढ़ते हैं. छात्रावास से सटी चार सौ फीट मेरी जमीन है. इस जमीन में छात्रगण कपड़ा सूखाते हैं. बुधवार को अचानक निरंजन उर्फ मजनू पासी, पत्नी उषा देवी, दोनों बेटियों ने टीन शेड को गिराने लगी. कपड़ा फेंक दिया. चार बच्चों को थप्पड़ व डंडा से मारा. इन लोगों ने पहले भी मेरे ऊपर केस किया हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.