बलथर में मारपीट, एक घायल

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के छिट बलथर गांव में बारिश की पानी गली में बहने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में छिट बलथर गांव के मो बदरूद्दीन घायल हो गये, गंभीर हालत में उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बदरुद्दीन की पत्नी कमली बीबी ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 4:40 AM

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के छिट बलथर गांव में बारिश की पानी गली में बहने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में छिट बलथर गांव के मो बदरूद्दीन घायल हो गये, गंभीर हालत में उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बदरुद्दीन की पत्नी कमली बीबी ने अपने ही गांव के मंगरू उर्फ़ मकबूल पर जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पत्नी के अनुसार बारिश का पानी हमेशा की की तरह गली में बह रहा था. मकबूल ने कुदाल से पानी को बांध दिया, आपत्ति करने पर उनके पति बदरूद्दीन को जान मारने के नियत से सीमेंट के टूटे नाद से हमला कर दिया, जिससे वह गिर गये. गिरने के बाद फिर एक पत्थर से उनके पति के कनपट्टी में मार दिया. पति को बचाने गयी तो उनके साथ भी मारपीट की गयी.

Next Article

Exit mobile version