महागंठबंधन के नेताओं में फोटो खिचवाने की होड़

महागठबंधन के नेताओं का यही रवैया रहा तो महिलाएं अलग से कार्यक्रम करेंगी, उनके साथ कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगी देवघर : पांच जुलाई की बंद की पूर्व संध्या पर महागंठबंधन की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया था. इसमें लगभग सभी विपक्षी दलों के नेता पहुंचे. इसमें महिला नेत्रियां भी थीं. जुलूस जैसे ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 4:43 AM

महागठबंधन के नेताओं का यही रवैया रहा तो महिलाएं अलग से कार्यक्रम करेंगी, उनके साथ कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगी

देवघर : पांच जुलाई की बंद की पूर्व संध्या पर महागंठबंधन की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया था. इसमें लगभग सभी विपक्षी दलों के नेता पहुंचे. इसमें महिला नेत्रियां भी थीं. जुलूस जैसे ही आगे बढ़ा और मीडियाकर्मी पहुंचे, फोटो खिचा जा रहा था, इलेक्ट्रानिक मीडिया वीडियो बना रहे थे. जैसे ही कैमरामैन को नेताओं ने देखा, फोटो खिचवाने के लिए महिलाओं को पीछे धकेल आगे आ गये. कुछ नेता ये भी भूल गये कि उनके जुलूस में महिलाएं भी हैं. उनकी भी गरिमा है,
मान-सम्मान है. महागंठबंधन के कुछ नेताओं की इस कृत्य से आहत झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य निर्मला भारती ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं है. सभी महिलाओं की अपनी पार्टी में अलग पहचान और प्रतिष्ठा है. निर्मला ने कहा कि महिलाओं को कार्यक्रम में उचित स्थान मिलना चाहिए. फोटो खिचवाने के मारामारी करना कतई उचित नहीं है. नाराजगी व्यक्त करते हुए झामुमो नेत्री ने कहा कि आज कार्यक्रम के दौरान जो कुछ हुआ. वो काफी दुखद है. मीडिया बंधुअों के आते ही महिलाओं को पीछे धकेल दिया गया. यह महिलाओं के साथ अपमान है. महागंठबंधन के कार्यक्रम में यही रवैया रहा तो हम महिला नेत्रियां व कार्यकर्ता अलग से कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. क्योंकि जहां सम्मान नहीं वहां महिलाओं का जाना उचित नहीं है.

Next Article

Exit mobile version