पेड़ा गली में युवक की गोली मार कर हत्या
देवघर: बाबा मंदिर के पश्चिमी दरवाजा के समीप बाबाधाम पेड़ा दुकान के पास मंगलवार की सुबह करीब 10:40 बजे सशस्त्र युवकों ने आशुतोष भगत लेन निवासी चंदन मठपति (25) की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद हत्यारे पेड़ा गली से बड़ा बाजार की तरफ भाग निकले. घटना के बाद आसपास के सभी […]
देवघर: बाबा मंदिर के पश्चिमी दरवाजा के समीप बाबाधाम पेड़ा दुकान के पास मंगलवार की सुबह करीब 10:40 बजे सशस्त्र युवकों ने आशुतोष भगत लेन निवासी चंदन मठपति (25) की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद हत्यारे पेड़ा गली से बड़ा बाजार की तरफ भाग निकले.
घटना के बाद आसपास के सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर दिये. पेड़ा गली में सन्नाटा पसर गया. बताया जाता है कि चंदन बहुत सीधा-सादा था. मंदिर में वह फोटोग्राफी करता था. घटना के पूर्व चचेरे भाई दिलीप मठपति, मोनू मठपति, आनंद खवाड़े व राजीव मिश्र के साथ वह प्रकाश की दुकान से चाय पीकर लौट रहा था. तभी पीछे से द्वारी पेड़ा भंडार धानुक टोला निवासी राहुल मिश्र व जून पोखर निवासी गौरव नरौने ने चंदन को धक्का दिया. दोनों ने कमर से पिस्तौल निकाल कर फायरिंग की. राहुल की गोली से दिलीप बच गया. वहीं गौरव ने चंदन की गरदन में पीछे से सटा कर गोली मारी थी इसलिये वह घटनास्थल पर ही गिर गया. वहीं उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद मंदिर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची. घटनास्थल से दो खोखा व मृतक की चप्पल बरामद किया. उधर दिलीप सहित अन्य ने चंदन को उठा कर सदर अस्पताल लाया. ऑन डय़ूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पांच नामजद के खिलाफ मामला दर्ज
इस संबंध में दिलीप के बयान पर नगर थाने में राहुल व गौरव सहित पांच नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 287/14 भादवि की धारा 307, 302/34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में राहुल व गौरव सहित बैजनाथ गली निवासी बाबा परिहस्त, सोनू परिहस्त उर्फ चंपे परिहस्त और मंदिर मोड़ निवासी मनी परिहस्त को आरोपित बनाया गया है.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
मृतक की लाश को सदर अस्पताल के तीन सदस्यीय डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम बोर्ड में डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर एनएल पंडित व डॉक्टर अनिल कुमार थे. उधर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये नगर पुलिस ने सघन छापेमारी चला रखी है. पुलिस ने इस कांड में पूछताछ के लिये चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं घटनास्थल के समीप के दो दुकानदारों से थाना बुला कर पूछताछ की जा रही है.
आजाद हत्याकांड में आरोपित विजय मठपति का भाई था चंदन
दिलीप के बयान पर पांच नामजद के खिलाफ प्राथमिकी, छापेमारी
गौरव की गोली से चंदन की मौत राहुल की गोली से बचा दिलीप
राहुल व गौरव के अलावा बाबा परिहस्त, सोनू परिहस्त व मनी परिहस्त बनाये गये हैं आरोपित
‘‘ जब से ये एसपी देवघर आये हैं. क्राइम बढ़ गया है. एसपी घर से बाहर निकलें. घर बैठे क्राइम कंट्रोल नहीं होगा. यदि यही हालात रहा तो भाजपा देवघर एसपी के खिलाफ जन आंदोलन करेगी.
-निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा लोकसभा
‘‘आपसी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. जो भी प्रत्यक्षदर्शी हैं वे भयमुक्त होकर पुलिस को सहयोग करें तभी हत्यारे तक पहुंचने में पुलिस को मदद मिलेगी. – राकेश बंसल, एसपी
आजाद हत्याकांड का बदला तो नहीं !
आजाद परिहस्त हत्याकांड में चंदन का भाई विजय मठपति नामजद आरोपित था. चंदन के परिजन इस घटना को उसी मामले से जोड़ कर देख रहे हैं. परिजनों की माने तो बदले की भावना से चंदन की हत्या की गयी है. वहीं पुलिस भी इससे सहमत हैं. पुलिस भी इसी बिंदु को ध्यान में रखकर पड़ताल कर रही है. मृत आजाद के चाचा व अन्य को थाने लाकर पुलिस ने पूछताछ की.
पूछताछ के बाद रात में पीआर बांड पर सभी को छोड़ दिया गया. शाम छह बजे एसपी राकेश बंसल सहित डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा, एसडीपीओ अनिमेश नथानी, सदर इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद, बाबा मंदिर थाना इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र शिंकु व नगर थाना प्रभारी एनडी राय आदि घटना स्थल पहुंचे. एसपी ने भी परिजनों के बयान पर सहमति जताते हुए छानबीन की बात कही है.