युवक को दिया झांसा, 28 हजार ठगी
देवघर : दिल्ली से कमाकर लौट रहे बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के मोसनाबरन निवासी युवक अरुण यादव को जसीडीह स्टेशन के समीप कार सवार दो व्यक्ति ने झांसे में लेकर 20 हजार रुपये व एटीएम कार्ड आदि ले लिये. ठगी करने वाले दोनों व्यक्ति उसे पेपर व पुराने कपड़ों से भरा […]
देवघर : दिल्ली से कमाकर लौट रहे बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के मोसनाबरन निवासी युवक अरुण यादव को जसीडीह स्टेशन के समीप कार सवार दो व्यक्ति ने झांसे में लेकर 20 हजार रुपये व एटीएम कार्ड आदि ले लिये. ठगी करने वाले दोनों व्यक्ति उसे पेपर व पुराने कपड़ों से भरा बैग थमा गये.
बाद में अरुण के एटीएम कार्ड से आठ हजार रुपये भी ट्रांसफर कर लिया, जिसका एसएमएस मिला तब उसे ठगी की भनक लगी. इसके बाद वह कार सवार दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. पुलिस को उसने बताया कि दिल्ली में वह एक व्यक्ति के घर में कुक का काम करता है. छुट्टी पर घर आ रहा था. उसके बैग में 12 हजार रुपये नकद सहित एटीएम कार्ड व अन्य सामान थे. पटना तक श्रमजीवी एक्सप्रेस से पहुंचा. इसके बाद पटना-धनबाद ट्रेन से जसीडीह आया और अपना घर जाने के लिए बस पकड़ने चकाई मोड़ के समीप स्टैंड पहुंचा.
उसी दौरान कार सवार अधेड़ व्यक्ति ने उससे सारी जानकारी लेकर कार में बैठाया. आगे चेकिंग चलने की बात कहते हुए अरुण का बैग लेकर अपना बैग थमा दिया. अरुण का एटीएम ले लिया व पिन की भी जानकारी ले ली. यहां नगर थाना के पीछे कार से उतारकर इंतजार करने की बात कहते हुए बोला कि उसके बैग समेत सामान की एनओसी बनवाकर लौट रहे हैं.
काफी देर होने के बाद उसके एटीएम से किसी के एकाउंट में आठ हजार रुपये ट्रांसफर करने का एसएमएस मिला, तब जानकारी हुई कि वह ठगी का शिकार हो गया. अरुण ने मामले को लेकर नगर थाने में लिखित शिकायत दे दी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.