फाइनेंस बैंक के कर्मी से हथियार का भय दिखाकर 76 हजार की छिनतई
देवघर : कुंडा थानांतर्गत खैरखूंटी से ऋण का किस्त लेकर लौट रहे उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीआरओ जसीडीह थाना क्षेत्र के दरबइया गांव निवासी सुभाष कुमार राय को पिस्तौल का भय दिखाकर 75470 रुपये व मोबाइल की छिनतई कर ली गयी. घटना पल्सर सवार तीन अपराधकर्मियों द्वारा अंजाम दिया गया. इसके बाद वे लोग […]
देवघर : कुंडा थानांतर्गत खैरखूंटी से ऋण का किस्त लेकर लौट रहे उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीआरओ जसीडीह थाना क्षेत्र के दरबइया गांव निवासी सुभाष कुमार राय को पिस्तौल का भय दिखाकर 75470 रुपये व मोबाइल की छिनतई कर ली गयी. घटना पल्सर सवार तीन अपराधकर्मियों द्वारा अंजाम दिया गया. इसके बाद वे लोग जमुआ गांव की तरफ भाग निकले. घटना के बाद सुभाष बदहवास हालत में कुंडा थाना पहुंचा और पल्सर सवार उन तीनों अज्ञात युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.
जिक्र है कि हर महीने तीन से नौ तारीख के बीच पड़ने वाले गुरुवार को वह ऋण का किस्त वसूली करने जाता है. इसी क्रम में खरखूंटी के 38 ग्राहकों से बैंक ऋण का किस्त 70870 रुपया लेकर अपनी बाइक (जेएच 15 जे 5338) से वापस लौट रहा था. खरखुंटी गांव से बाहर खजूर पेड़ के पास से गुजर रहा था, तभी सांवले मोटे-तगड़े जिंस-टीशर्ट पहने दो व्यक्ति ने उसके बाइक की चाबी निकाल ली. पीछे से दुबला-पतला लंबा कद का आदमी आया. पीठ में धक्का देते हुए पिस्तौल का भय दिखाकर रुपयों से भरे बैग की छिनतई कर ली.
कमीज के पॉकेट से उसका निजी 4600 रुपया सहित भाई के नाम का एटीएम कार्ड व उसका मोबाइल भी छीन लिया. बैग में ग्राहकों की किस्त के रुपये के अलावे बैंक का पहचानपत्र, प्राप्ति रसीद बुक, 16 जीबी का पेनड्राइव भी ले लिया. घटना को अंजाम देकर बिना नंबर की लाल पल्सर पर सवार होकर वे तीनों जमुआ गांव की तरफ भाग निकले. भागते समय उनलोगों ने उसके बाइक की चाबी फेंक दी. इसके बाद वह बदहवास हालत में शिकायत देने कुंडा थाना पहुंचा. सुभाष ने तीनों बदमाशों को बाद में पहचान लेने की बात भी कही है. समाचार लिखे जाने तक कुंडा थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
