पुलिसकर्मी के खाते से उड़ाये 68 हजार, एफआइआर दर्ज
देवघर : बिहार अंतर्गत बेगुसराय जिले के छौड़ाही ओपी में कार्यरत पुलिसकर्मी संतोष कुमार के एकाउंट से 68,000 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. इस संबंध में संतोष ने अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. जिक्र है कि उसके एकाउंट से 15 मई को दो बार में 20-20 हजार रुपये […]
देवघर : बिहार अंतर्गत बेगुसराय जिले के छौड़ाही ओपी में कार्यरत पुलिसकर्मी संतोष कुमार के एकाउंट से 68,000 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. इस संबंध में संतोष ने अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.
जिक्र है कि उसके एकाउंट से 15 मई को दो बार में 20-20 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. उसी दिन किसी अन्य एकाउंट में भी उसके एटीएम से 28000 रुपये ट्रांसफर कर लिये गये. उक्त सभी ट्रांजेक्शन वीआइपी चौक स्थित एटीएम से किये गये हैं. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.