देवघर में श्रावणी मेला की तैयारी: कांवरियों को कराये जायेंगे शिवलोक और चार धाम के दर्शन

देवघर : देवघर की विश्‍व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी की अध्यक्षता में देवघर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि कांवरियों की सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जायेगा. इसके लिए 12000 अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों को तैनात किया जायेगा. इसके साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 4:02 PM

देवघर : देवघर की विश्‍व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी की अध्यक्षता में देवघर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि कांवरियों की सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जायेगा. इसके लिए 12000 अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों को तैनात किया जायेगा.

इसके साथ ही अतिरिक्त थाने भी बनाये जायेंगे, जिससे कांवरियों की मानिटरिंग और मदद की जायेगी. सभी थानों की मानिटरिंग युनिफाइड कंट्रोल रूम के माध्यम से किया जायेगा. कावरियों के लिए इंद्र वर्षा का इंतजाम होगा. सुरक्षा के लिए 12000 सुरक्षा बल लगाये जायेंगे.

ये भी पढ़ें… कांवरियों से आवासन के नाम पर अधिक पैसों की वसूली न करें

बैठक में निर्णय किया गया कि कावरियों को शिवलोक दर्शन के माध्यम से चार धाम सहित 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराया जायेगा. मेला में रविवार व सोमवार को शीघ्र दर्शनम की सुविधा नहीं होगी. बाकी दिनों में हर दिन 4000 कांवरिया को शीघ्र दर्शनम का लाभ मिल सकेगा.

कांवरियो की सुविधा के लिए कांवरिया पथ पर करीब पांच किलोमीटर तक सड़कों पर कूल पेंट लगाया जायेगा. कांवरियो की गिनती के लिए हेड काउंट मशीन लगाया जायेगा. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे.

ये भी पढ़ें… घोरमारा में दोनों छोर पर बनेगा अस्थायी वाहन पड़ाव

बैठक में डीजीपी डी के पाण्‍डेय, प्रधान सचिव एस के जी रहाटे, अपर पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता, ऊर्जा सचिव डॉ नीतीन मदन कुलकर्णी, नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के सचिव, संताल परगना आयुक्त डॉ प्रदीप, देवघर व दुमका के डीसी व एस पी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version