जदयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 15 को देवघर में

कई दिग्गज होंगे बैठक में शामिल, लेंगे प्रस्ताव देवघर : जनता दल यूनाइटेड की एक बैठक शिवम इंटरनेशनल में जिलाध्यक्ष सतीश दास के अध्यक्षता में हुई. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों व शहरों से आये कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश नेता सह जिला प्रभारी श्रवण कुमार मौजूद थे. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 4:36 AM

कई दिग्गज होंगे बैठक में शामिल, लेंगे प्रस्ताव

देवघर : जनता दल यूनाइटेड की एक बैठक शिवम इंटरनेशनल में जिलाध्यक्ष सतीश दास के अध्यक्षता में हुई. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों व शहरों से आये कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश नेता सह जिला प्रभारी श्रवण कुमार मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 15 जुलाई को देवघर स्थित होटल शिवम इंटरनेशनल के सभागार में होगी.
इसमें विभिन्न प्रकार के सांगठनिक मुद्दों व आगामी रणनीतियों के बारे में प्रस्ताव लिया जायेगा. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, बिहार विधानसभा के सचेतक सह झारखंड प्रभारी राम सेवक सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सह प्रभारी अरुण कुमार सिंह, राज्य सभा सांसद हरिवंश सिंह, विधायक सुनील चौधरी समेत कई दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे. इसे सफल बनाने के लिए तैयारी की जिम्मेवारी कार्यकर्ताओं को दी गयी. शुक्रवार को हुई बैठक में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता त्रिवेणी वर्मा,
दलित प्रकोष्ठ क अध्यक्ष रामलखन राम, सचिव वेणी माधव झा, जयंत राव पटेल, सुमन पंडित, जन्मजय पांडेय, शमरुद्दीन अंसारी, युवा अध्यक्ष महादेव महथा, प्रखंड उपाध्यक्ष रूपेश सिंह, विनय महथा, भूपाल महथा, तपेंद्र कुमार, दिनेश्वर मरीक, जनार्दन महथा, संतोष कुमार, शोएब अंसारी, दीपक यादव, माला सिंह, सुरेश वर्मा, बीरबल महथा, विनय महथा, मनोज पासवान आदि थे.

Next Article

Exit mobile version