गांवों में जलापूर्ति व चेक डैम बनाने का प्रस्ताव

स्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर जतायी नाराजगी सारवां : प्रखंड सभागार में प्रमुख मुकेश कुमार की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. मौके पर प्रमुख सहित सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्र में आरइओ से बनाये गये पथ के जर्जर हो जाने का मामला जोरदार ढंग से उठाया. पटवन की समस्या हल करने व जल संग्रहण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 4:37 AM

स्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर जतायी नाराजगी

सारवां : प्रखंड सभागार में प्रमुख मुकेश कुमार की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. मौके पर प्रमुख सहित सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्र में आरइओ से बनाये गये पथ के जर्जर हो जाने का मामला जोरदार ढंग से उठाया.
पटवन की समस्या हल करने व जल संग्रहण के लिये छोटे-छोटे डांड, नाला, जोरिया आदि में जगह-जगह चेक डैम बनाने का प्रस्ताव लिया गया. सभी गांवों में स्वच्छ पेयजलापूर्ति के लिये पाइप बिछा का प्रस्ताव पास किया गया. सदस्यों ने शिक्षा , बाल विकास परियोजना व स्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर नाराजगी जतायी. बीडीओ विजय कुमार ने प्रखंड परिसर में पौधारोपण का मामला उठाया. बैठक में जेएसएस विनोद कुमार दास, बीएओ विजय कुमार देव, बीएचओ डा एसके चौधरी, एइ ,जेइ अमित कुमार,पंसस श्यामाचरण झा, सरोज पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version