देवघर : नगर निगम में श्रावणी मेले को लेकर नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बाद मेला में इससे निबटने के लिए कदम उठाने पर चर्चा की गयी. इसके लिए निगम ने प्लास्टिक के बोतल क्रश करने के लिए मशीन खरीदने का निर्णय लिया. मशीन को मान सरोवर के पास निगम के सुरक्षित जोन में स्टॉल करने का निर्णय लिया गया. उसके बाद नगर विकास सचिव द्वारा दिये गये निर्देश पर चर्चा हुई.
सचिव की ओर से शहर में सफाई व्यवस्था पर संतोष जताने पर सफाई प्रभारी अजय पंडित की सराहना की. उन्हें मेला के दौरान सफाई व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश दिया गया. पानी प्रभारी समीर सिन्हा को सभी पंप को दुरुस्त रखने के साथ वैकल्पिक व्यवस्था भी तैयार रखने व दिन रात पानी सप्लाइ का निर्देश दिया गया. ताकि कांवरियों को पानी की परेशानी न हो. सहायक अभियंता वैदेही शरण को मेला क्षेत्र में लगे सभी पानी बूथ को देख कर दुरुस्त करने के साथ साथ इसे चालू करने व इसके मेंटेनेंस का निर्देश दिया गया.
मंदिर से सटे बैद्यनाथ लेन की सड़क की निविदा निकाल कर मेला शुरू होने से पहले काम पूरा करने का निर्देश दिया. सभी पुराने शौचालय को दस जुलाई तक दुरुस्त करने व नये शौचालय को 12 जुलाई तक चालू करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी सिटी मैनेजर के अलावा कार्यपालक अभियंता इंद्रेश कुमार शुक्ला सहित सभी जेइ थे.
