वैदिकालय जमीन के मामले की सीओ ने नहीं सौंपी रिपोर्ट

देवघर: शहर के झौंसागढ़ी मौजा के रघुनाथ रोड स्थित वैदिकालय की जमीन के धर्मशाला को बचाने में प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रही है. चार माह पहले एसडीओ जय ज्योति सामंता ने वैदिकालय की जमीन के मामले में देवघर अंचल के सीओ से रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन चार माह बाद भी सीओ द्वारा एसडीओ को जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2014 10:03 AM

देवघर: शहर के झौंसागढ़ी मौजा के रघुनाथ रोड स्थित वैदिकालय की जमीन के धर्मशाला को बचाने में प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रही है. चार माह पहले एसडीओ जय ज्योति सामंता ने वैदिकालय की जमीन के मामले में देवघर अंचल के सीओ से रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन चार माह बाद भी सीओ द्वारा एसडीओ को जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गयी है.

हालांकि इस मामले में अनुमंडल कोर्ट से धारा 144 लागू कर दिया था. लेकिन 60 दिन समाप्त होने के बाद धारा 144 भी स्वत: समाप्त हो गया है.अब इसका फायदा भू-माफिया भी उठाने की तैयारी में है.

फिलहाल वैदिकालय की जमीन पर अभी धारा 107 शांति-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बरकरार रखा गया है. बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व वैदिकालय की जमीन के मामले में अंचल द्वारा डीसी को एक रिपोर्ट सौंपी गयी थी. इसमें वैदिकालय की जमीन पर एनओसी जारी नहीं करने की सहमति दी गयी थी. चूंकि वैदिकालय की जमीन पर कभी पठन-पाठन कभी हुआ करता था. मालूम हो कि वैदिकालय में दो कठ्ठा 15 धुर जमीन पर धर्मशाला स्थित होने का जिक्र डीड में भी है. धर्मशाला की जमीन को ही बचाने का कवायद केयरटेकर द्वारा की गयी है.