देवघर : सिंथेटिक कपड़े के गठबंधन और रंग-बिरंगे गुलाल चढ़ाने पर रोक
बाबा मंदिर व शिवलिंग को नुकसान से बचाने के लिए लिया गया निर्णय देवघर : बाबा मंदिर व पार्वती मंदिर पर गठबंधन चढ़ाने में अब सिंथेटिक कपड़े का उपयोग नहीं होगा और न ही बाबा मंदिर सहित सभी मंदिरों में केमिकल युक्त गुलाल चढ़ाया जायेगा. इस पर सख्ती से रोक लगा दी गयी है. इसके […]
बाबा मंदिर व शिवलिंग को नुकसान से बचाने के लिए लिया गया निर्णय
देवघर : बाबा मंदिर व पार्वती मंदिर पर गठबंधन चढ़ाने में अब सिंथेटिक कपड़े का उपयोग नहीं होगा और न ही बाबा मंदिर सहित सभी मंदिरों में केमिकल युक्त गुलाल चढ़ाया जायेगा. इस पर सख्ती से रोक लगा दी गयी है. इसके लिए बाबा मंदिर प्रभारी ने आदेश निकालने का निर्देश जारी कर दिया है. मंदिर प्रभारी ने बताया कि गठबंधन के लिए सिंथेटिक कपड़े तथा गर्भगृह में गुलाल चढ़ाने से बाबा मंदिर व शिवलिंग को नुकसान पहुंच रहा है.
अगर गठबंधन के लिए सिंथेटिक कपड़े का उपयोग होता है, तो गठबंधन चढ़ाने वाले भंडारियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. वहीं गुलाल चढ़ाने पर मंदिर में ड्यूटी पर बैठे संबंधित दारोगा पर कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है. मंदिर प्रभारी ने सहायक प्रभारी सत्येंद्र चौधरी व सुनील तिवारी को निर्णय लागू कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. इससे पहले प्रशासन के साथ पुरोहित समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया था. लोगों ने बैठक में इन चीजों से मंदिर व शिवलिंग को नुकसान होने की बात कही थी. पूरी बात सुनने के बाद डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इस पर सहमति जतायी थी. इस मामले को सबसे पहले सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने उठाया था.
देवघर : श्रावणी मेले में आने वाले भक्त सावधान हो जायें. भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस वर्ष बाबा मंदिर प्रशासन 68 हजार रुपये के बेंत की खरीदारी करेगा. मेले के दौरान पुलिस भक्तों को गर्भ गृह से जल्दी बाहर निकालने के लिए बेंत की छड़ी से डराने व कभी-कभी मारने में उपयोग करती है. जबकि तत्कालीन प्रबंधन बोर्ड ने भी बेंत का उपयोग नहीं करने का निर्णय लिया था. बाद में श्राइन बोर्ड गठन होने के बाद मंदिर प्रशासन ने बेंत खरीदना फिर से शुरू कर दिया है