देवघर : सचिन के हथियार का लाइसेंस रद्द करने को एसपी ने लिखा पत्र

देवघर : एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने रमेश हरि हत्याकांड की साजिश में आरोपित बने पूर्व वार्ड पार्षद सचिन चरण मिश्रा के हथियार का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा डीसी से कर दी है. इस संबंध में एसपी ने डीसी को पत्र भेज कर सचिन के हथियार का लाइसेंस रद्द करने का आग्रह किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 9:46 AM
देवघर : एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने रमेश हरि हत्याकांड की साजिश में आरोपित बने पूर्व वार्ड पार्षद सचिन चरण मिश्रा के हथियार का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा डीसी से कर दी है. इस संबंध में एसपी ने डीसी को पत्र भेज कर सचिन के हथियार का लाइसेंस रद्द करने का आग्रह किया है. जिक्र है कि सचिन रमेश की हत्या की साजिश रचने में आरोपित बना है, जिसका एफआइआर रिखिया थाने में दर्ज है. मामले में गिरफ्तार कर रिखिया थाने की पुलिस ने उसे जेल भेजा है. अक्सर देखा गया है कि सचिन अपने लाइसेंसी हथियार का दुरुपयोग करता रहा है.
दो जुलाई को सारवां के पथराडीह गांव में डीएफओ द्वारा आयोजित नदी महोत्सव कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर उसे मंच पर हथियार प्रदर्शन करते देखा गया था. इस संबंध में सदर एसडीओ ने नौ जुलाई को पत्र जारी कर उसे लाइसेंस संबंधी नियम-शर्तों के विरुद्ध बताया था. उनके द्वारा प्रायः शस्त्र दुरुपयोग करते देखा जाता है. इसी आधार पर एसपी ने सचिन के हथियार का लाइसेंस रद्द करने का आग्रह डीसी से किया है.

Next Article

Exit mobile version