मोदी सरकार किसान विरोधी

मधुपुर : रविवार को मधुपुर विधानसभा कांग्रेस कमेटी की ओर से संगठन की मजबूती को लेकर विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहना होगा. भाजपा सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. यह किसान विरोधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2018 7:40 AM
मधुपुर : रविवार को मधुपुर विधानसभा कांग्रेस कमेटी की ओर से संगठन की मजबूती को लेकर विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहना होगा. भाजपा सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. यह किसान विरोधी सरकार है.
इससे किसानों का भला होने वाला नहीं है. कहा कि लोकसभा चुनाव में वादा किया गया था कि किसानों की बेहतरी के लिए सरकार बनने के बाद 60 दिनों के अंदर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जायेगी. विदेश से काला धन वापस लाकर हर भारतीय के खाते में 15 लाख भेजा जायेगा और किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा, लेकिन सरकार ने आज तक कोई भी वादा पूरा नहीं किया.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नेताओं के नाम के नारे के बदले संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करें तो ज्यादा बेहतर होगा. बैठक में जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय ने भी अपने विचार रखे. मौके पर विधानसभा प्रभारी इरफान खान चौधरी, फैयाज कैशर, नगर अध्यक्ष श्याम, प्रखंड अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह, डॉ मारग्रेट, करौं प्रखंड अध्यक्ष अजीत सिंह, मारगोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत साव, देवीपुर प्रखंड अध्यक्ष संजय मिश्रा, गोल्डी खान, रफीक शबनम, मो सैफ, राजा, अनिल राव समेत प्रखंड के पंचायत अध्यक्ष आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version