मोहनपुर के तीन गांवों में यूपी पुलिस की छापेमारी
देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीन गांवों बसडीहा, मोहना कनाली व कोठिया जनाकी में साइबर ठगी के मामले में यूपी के प्रतापगढ़ पुलिस की छापेमारी हुई. पुलिस ने बसडीहा गांव के चंद्रशेखर की तलाश में बसडीह चौक व त्रिकुट पहाड़ के इलाके में कई लोगों से पूछताछ की. पुलिस चंद्रशेखर का पता नहीं लगा पायी, […]
देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीन गांवों बसडीहा, मोहना कनाली व कोठिया जनाकी में साइबर ठगी के मामले में यूपी के प्रतापगढ़ पुलिस की छापेमारी हुई. पुलिस ने बसडीहा गांव के चंद्रशेखर की तलाश में बसडीह चौक व त्रिकुट पहाड़ के इलाके में कई लोगों से पूछताछ की. पुलिस चंद्रशेखर का पता नहीं लगा पायी, इससे पहले शनिवार को भी यूपी पुलिस बसडीहा गांव में पहुंची थी.
यूपी पुलिस ने मोहनपुर थाना की पुलिस से चंद्रशेखर समेत कार व अन्य संपत्ति की जानकारी मांगी है. इसके अलावा मोहना कनाली व कोठिया जनाकी गांव के साइबर ठग के दो मास्टर माइंड की तलाश में गांवों के झाड़ियों में छापेमारी हुई, सभी भाग निकले. पुलिस को पता चला है कि मास्टर माइंड खरगडीहा गांव में अपने रिश्तेदार के घर में अक्सर रहता है. यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस से मदद मांगी है.