राजनीतिक विरोधियों के शह पर प्रभाकर मंडल दे रहा धमकी

देवघर : साहेबगंज जेल में बंद अपराधी प्रभाकर मंडल द्वारा मोबाइल पर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को कॉल कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी दिये जाने का मामला गहराता जा रहा है. अब सांसद ने नयी दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) को पत्र लिखकर मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 6:26 AM
देवघर : साहेबगंज जेल में बंद अपराधी प्रभाकर मंडल द्वारा मोबाइल पर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को कॉल कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी दिये जाने का मामला गहराता जा रहा है. अब सांसद ने नयी दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) को पत्र लिखकर मामले की एफआइआर दर्ज कराने को कहा है.
डीसीपी को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपेठियों का मामला संसद में उठाने व लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए राजनीतिक विरोध साजिश रच रहे हैं. वे शह देकर अपराधी प्रभाकर मंडल से फोन करवा रहे हैं तथा एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगते हुए पूरे परिवार समेत जान मरवाने की धमकी दिलायी है.
सांसद ने पत्र में कहा है कि वे गोड्डा लोकसभा के सांसद हैं. दो मुस्लिम के मारे जाने के मामले में आरोपित बने चार अादिवासियों को न्याय दिलाने के लिए सहयोग कर रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपेठियों का मामला भी उन्होंने संसद में उठाया है. इसी को लेकर साहेबगंज जेल में बंद प्रभाकर मंडल ने मोबाइल नंबर 7596891389 से 11 जुलाई को उनके मोबाइल पर कॉल किया गया. बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले को संसद में नहीं उठाने की बात कहते हुए कहा कि 2019 का चुनाव लड़ना है तो एक करोड़ रुपये रंगदारी देना होगा.
रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार सहित साफ करने की धमकी दी. प्रभाकर ने ही उसी दिन राजमहल विधायक अनंत ओझा को भी अपने उसी मोबाइल नंबर से कॉल कर रंगदारी मांगते हुए धमकी दी थी. इसकी जानकारी सांसद ने देवघर एसपी को दी थी. एसपी ने प्रभाकर के मोबाइल का सीडीआर निकलवाकर कार्रवाई शुरू करा दी है.
देवघर एसपी ने बताया है कि साहेबगंज जेल में बंद प्रभाकर शातिर अपराधी है. कई बड़े मामलों में उसकी संलिप्तता है. मामले को लेकर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पाठक ने प्रभाकर मंडल पर देवघर नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version