देवघर : सांसद को धमकी की एफआइआर नयी दिल्ली में दर्ज, स्पेशल सेल करेगी जांच

नयी दिल्ली के डीसीपी ने जारी किया आदेश सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने दिल्ली के डीसीपी को लिखा था पत्र देवघर : साहेबगंज के राजमहल जेल में बंद अपराधी प्रभाकर मंडल द्वारा मोबाइल पर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी दी जाने की एफआइआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 7:57 AM
नयी दिल्ली के डीसीपी ने जारी किया आदेश
सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने दिल्ली के डीसीपी को लिखा था पत्र
देवघर : साहेबगंज के राजमहल जेल में बंद अपराधी प्रभाकर मंडल द्वारा मोबाइल पर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी दी जाने की एफआइआर नयी दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में भी दर्ज कर ली गयी है.
मामला दर्ज होने के बाद नयी दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) ने केस अनुसंधान के लिए नयी दिल्ली जिले के स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर दिया. मामले में साहेबगंज जिले के राजमहल जेल में बंद प्रभाकर मंडल को आरोपी बनाया गया है. सांसद ने नयी दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) को पत्र लिखकर मामले की एफआइआर दर्ज कराने को कहा था. एफआइआर में जिक्र है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला संसद में उठाने व लोकसभा चुनाव (2019) को देखते हुए राजनीतिक विरोधी साजिश रच रहे हैं.
वे शह देकर अपराधी प्रभाकर मंडल से फोन करवा रहे हैं. एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गयी है और पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दी गयी है. सांसद ने पत्र में लिखा है कि वे गोड्डा के सांसद हैं. पशु चुराने के आरोप में एक गुट के दो लोगों के मारे जाने के मामले में आरोपी बने चार अादिवासियों को न्याय दिलाने में वे सहयोग कर रहे हैं.
बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला भी उन्होंने संसद में उठाया है. इसी को लेकर साहेबगंज जेल में बंद प्रभाकर मंडल ने 11 जुलाई को उनके मोबाइल पर कॉल किया और जान मारने की धमकी दी.मामले को लेकर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पाठक ने प्रभाकर मंडल के खिलाफ देवघर नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version