सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं, दृढ़ता जरूरी

मधुपुर : कुंडु बंगला स्थित अग्रसेन भवन सभागार में बुधवार को आइआरएस प्रशांत डालमिया ने करियर काउंसेलिंग सह ओपेन सेमिनार आयोजित कर स्थानीय छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. श्री डालमिया ने कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्धा का है. तैयारी सही दिशा में करना आवश्यक है, तभी सफलता मिलेगी. छात्र-छात्रा नियोजित तरीके से पाठ्यक्रम को ध्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 6:57 AM
मधुपुर : कुंडु बंगला स्थित अग्रसेन भवन सभागार में बुधवार को आइआरएस प्रशांत डालमिया ने करियर काउंसेलिंग सह ओपेन सेमिनार आयोजित कर स्थानीय छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. श्री डालमिया ने कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्धा का है. तैयारी सही दिशा में करना आवश्यक है, तभी सफलता मिलेगी.
छात्र-छात्रा नियोजित तरीके से पाठ्यक्रम को ध्यान में रख कर संबंधित प्रतियोगिता या परीक्षा की तैयारी करें, तो वे अवश्य सफल होंगे. उन्होंने कहा कि डिजिटल मोड में भी अब छात्र-छात्राओं को तैयारी करनी होगी. सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं है. प्रोजेक्टर के माध्यम से कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. इस बीच छात्र-छात्राओं ने भी श्री डालमिया से कई सवाल पूछे.
रामयश रोड स्थित कपड़ा व्यवसायी गौतम डालमिया के पुत्र प्रशांत डालमिया ने पिछले ही साल यूपीएससी में सफलता हासिल की है. वे फिलहाल मधुपुर आये हुए थे. मौके पर सुधांशु श्रीवास्तव, राजा पाठक, रीतुराज, जय शंकर के अलावे दर्जनों छात्र-छात्रा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version