शहर में छिपा रहा विजय मंडल पुलिस को नहीं लगी भनक

देवघर : देवघर के चर्चित मर्डर केस के मुख्य अारोपित विजय मंडल को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी थी. इसकी मॉनिटरिंग खुद एसपी नरेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे. पुलिस देवघर से लेकर बिहार के कई जिलों में खाक छानती रही. सूत्रों की मानें तो विजय मंडल पुलिस की नाक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 7:01 AM
देवघर : देवघर के चर्चित मर्डर केस के मुख्य अारोपित विजय मंडल को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी थी. इसकी मॉनिटरिंग खुद एसपी नरेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे. पुलिस देवघर से लेकर बिहार के कई जिलों में खाक छानती रही. सूत्रों की मानें तो विजय मंडल पुलिस की नाक के नीचे छिपा रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
वह बंगाल से देवघर का सफर करता रहा. इस दौरान देवघर जिला के मोहनपुर थाना, जसीडीह थाना व नगर क्षेत्र में वेश बदल कर घूमता रहा. अपनी बेटी को एक रिश्तेदार के आवास में पहुंचवाया. सूत्र बताते हैं कि विजय मंडल एसपी ऑफिस से एक किलोमीटर की दूरी में ही रात्रि में छिपा रहा. बरमसिया मुहल्ले में रात्रि विश्राम किया. पुलिस हवा में तीर चलाती रही. वह मंगलवार को ही सरेंडर करना चाहता था, लेकिन बेल के लिए जरूरी कागजात तैयार नहीं होने से अंत समय में निर्णय बदल दिया.
उसके बाद रात में देवघर में ही ठहर गया. बुधवार सुबह होते ही अदालत में सारी तैयारी करने के बाद ही पहुंचा. हालांकि उसके विरोधियों को सरेंडर करने की भनक लग गयी थी. उसको पकड़ने के लिए कई लोग अदालत में नजर टिकाये हुए था, लेकिन उन्हें भी चकमा देने में सफल रहा. जब तक विरोधी कुछ समझ पाते विजय मंडल प्राइवेट गाड़ी से कोर्ट परिसर में उतर कर सीधे सीजेएम गरिमा मिश्रा की अदालत में जाकर सरेंडर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version