पुलिस ने यथास्थिति कायम रखने को कहा, कागजातों की कर रही जांच
देवघर : तपोवन पहाड़ पर गाइड के रूप में काम करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया है. एक पक्ष द्वारा कोर्ट से अपने पक्ष में डिग्री होने का दावा किया जा रहा है.
वहीं दूसरे पक्ष का दावा है कि वे लोग 15 साल से बतौर गाइड काम करते आ रहे हैं. मामले में एक पक्ष ने कोर्ट से हुए आदेश की छायाप्रति थाने में देकर हक दिलाने की गुहार लगायी है. वहीं दूसरे पक्ष के लोग डीसी व एसपी से मिलने पहुंचे और न्याय दिलाने की मांग की. पहले पक्ष के लोग करीब डेढ़ दर्जन की संख्या में अपने अधिवक्ता के साथ कोर्ट के आदेश की छायाप्रति लेकर कुंडा थाना पहुंचे.
नगर इंस्पेक्टर बाल्मीकि कुमार व कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो ने इनलोगों के कागजात का देखा. फिर दूसरे पक्ष के लोगों को भी थाना बुलाकर पूछताछ की. दोनों पक्षों से पुलिसकर्मियों ने शांति की अपील कर करीब एक सप्ताह का समय मांगा है. पुलिस के अनुसार कागजातों की जांच की जायेगी.
वहीं लिखित तौर पर डीसी-एसपी से मार्गदर्शन मांगा जायेगा. फिलहाल पुलिस ने अगले आदेश तक तपोवन में यथास्थिति बनाये रखने का दोनों पक्षों से आग्रह किया है. किसी तरह की अशांति न हो, इसके लिए दोनों पक्षों पर 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने की भी तैयारी की जा रही है. मामले में कुंडा थाने की पुलिस अभी कुछ भी प्रतिक्रिया देने से बच रही है.