वायरल ऑडियो में मेरी आवाज नहीं, हो जांच

उत्पाद एसआइ ने थाने में दी शिकायत वायरल ऑडियो व ओवर रेट में शराब बिक्री का मामला देवघर : ओवर रेट शराब बिक्री के ऑडियो वायरल होने के तीन दिनों के बाद उत्पाद विभाग के एसआइ कुंदन कुमार कौशल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाने में शिकायत दी है. थाना प्रभारी से एफआइआर दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2018 5:57 AM
उत्पाद एसआइ ने थाने में दी शिकायत
वायरल ऑडियो व ओवर रेट में शराब बिक्री का मामला
देवघर : ओवर रेट शराब बिक्री के ऑडियो वायरल होने के तीन दिनों के बाद उत्पाद विभाग के एसआइ कुंदन कुमार कौशल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाने में शिकायत दी है. थाना प्रभारी से एफआइआर दर्ज करने का आग्रह करते हुए वायरल ऑडियो को फर्जी बताया है. जिक्र है कि 17 जुलाई से एक ऑडियो वायरल किया जा रहा है. जिसमें प्रचारित किया जा रहा है कि उनके द्वारा शराब के खुदरा विक्रेताओं को एमआरपी से अधिक दर पर शराब बिक्री करने कहा जा रहा है.
एसआइ कुंदन ने बताया है कि वायरल ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है. वायरल वीडियो की आवाज से उनकी आवाज की जांच करायी जाये. जांच के बाद ऑडियो बनाने वाले, प्रचारित करने वाले एजेंसी व षडयंत्रकारियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करायी जाये.
शिकायत में एसआइ कुंदन ने संभावना जतायी है कि विगत दिनों कई शराब दुकानों के विक्रेताओं को हटाया गया है. उन्हीं लोगों द्वारा कुछ पूर्व लाइसेंसधारियों के इशारे पर राज्य सरकार की नयी नीति को अाघात पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है.
सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आग्रह एसआइ कुंदन ने नगर थाना प्रभारी से किया है. एसआइ कुंदन की शिकायत पर नगर थाने में सनहा दर्ज किया गया है और मामले की जांच का जिम्मा एक पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस व उत्पाद विभाग के अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं.
अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं चार ऑडियो
15 जुलाई को सरकारी दुकानों में अधिक कीमत पर शराब बिकने संबंधी दो ऑडियो वायरल हुआ था. वायरल दोनों ऑडियो में उत्पाद विभाग के एक अधिकारी व बुढ़ई के एक सेल्समैन के बीच हो रही बातचीत रिकॉर्ड है.
पहले ऑडियो में प्रेम के नाम का जिक्र करते हुए मीडिया वाले को ऑफिस लाने की बात बतायी गयी है. दूसरे वायरल ऑडियो में कहा जाता है कि झमेला करने वालों को आधार कार्ड लेकर लिमिट में शराब बेचो. फालतू में किसी को भी एक बोतल नहीं दो. दोबारा कोई आये तो उसे भी नहीं दो. फिर दूसरे दिन 16 जुलाई को भी दो ऑडियो ओवररेट में शराब बेचने संबंधी वायरल हुआ.
वायरल ऑडियो में सेल्समैन व उनलोगों को काम कराने वाली प्राइवेट कंपनी के प्रतिनिधि के बीच की बातचीत बतायी जा रही है. कहा गया है कि बीयर 110 रुपये करो, केन 90 रुपये व बाकी लिकर पांच रुपये बढ़ाओ. दूसरे ऑडियो में कथित कंपनी अधिकारी पूछता है कि चालू हुआ या नहीं? उस ऑडियो में प्रेम का नाम लेकर उसके हाल का ख्याल कराया गया है.
डीसी से भी कई सेल्समैन ने की थी शिकायत
बिक्री में अनियमितता का आरोप दुकान में काम करने वाले विक्रेताओं ने ही लगाते हुए मामले की शिकायत डीसी को दी थी. सोमवार को शराब दुकानों के कई सेल्स मैन ने उत्पाद विभाग कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया था व डीसी को भी एक शिकायत दी थी. उनलोगों का आरोप है कि कंपनी की ओर से निर्धारित मूल्य से अधिक दाम में शराब बेचने का दबाव बनाया जा रहा है, जिसे उन लोगों ने नहीं माना तो उन्हें हटा दिया गया.
साथ ही वेतन बकाया होने का आरोप भी लगाया था. डीसी से उनलोगों ने कार्रवाई की मांग की है. डीसी को दिये आवेदन में प्रेम कुमार, दिलीप सिंह, चंदन कुमार, महेश कुमार व अमित कुमार का हस्ताक्षर अंकित है.

Next Article

Exit mobile version