देवघर : झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ ने की फसल बीमा राशि की भुगतान की मांग
देवघर : झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ ने राज्य सरकार से देवघर के किसानों का फसल बीमा राशि की भुगतान की मांग की है. महासंघ के जिलाध्यक्ष काशी मंडल ने कहा कि बारिश नहीं होने से धान का बिचड़ा पीला पड़ गया है व किसानों को पिछले वर्ष का फसल बीमा का मुआवजा भी नहीं […]
देवघर : झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ ने राज्य सरकार से देवघर के किसानों का फसल बीमा राशि की भुगतान की मांग की है. महासंघ के जिलाध्यक्ष काशी मंडल ने कहा कि बारिश नहीं होने से धान का बिचड़ा पीला पड़ गया है व किसानों को पिछले वर्ष का फसल बीमा का मुआवजा भी नहीं मिला है.
ऐसी स्थिति में किसानों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही है. 31 जुलाई का इंतजार करने के बजाय सरकार किसानों को फसल बीमा का भुगतान कराये, तभी किसानों को राहत मिलेगी.