सुखाड़ की ओर बढ़ रहा है देवघर
देवघर : कृषि विभाग ने सरकार को देवघर में 19 जुलाई तक बारिश व मौसम की प्रखंडवार स्थिति से अवगत करा दिया है. जिला कृषि पदाधिकारी आरपी सिंह ने कृषि निदेशालय को देवघर में सूखे की स्थिति पर रिपाेर्ट भेजी है. रिपोर्ट के अनुसार पूरे जुलाई माह में केवल 31 फीसदी बारिश हुई है, इसमें […]
देवघर : कृषि विभाग ने सरकार को देवघर में 19 जुलाई तक बारिश व मौसम की प्रखंडवार स्थिति से अवगत करा दिया है. जिला कृषि पदाधिकारी आरपी सिंह ने कृषि निदेशालय को देवघर में सूखे की स्थिति पर रिपाेर्ट भेजी है.
रिपोर्ट के अनुसार पूरे जुलाई माह में केवल 31 फीसदी बारिश हुई है, इसमें रोपनी एक फीसदी भी नहीं हो पायी है. 18 व 19 जुलाई को जिले भर में एक बूंद बारिश नहीं हुई है, इससे स्पष्ट होता है कि देवघर सुखाड़ करीब है.
कृषि निदेशालय से देवघर को पूरी तरह सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए अधिकारियों को एक सप्ताह तक नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. बारिश का अभाव बना रहा, तो एक सप्ताह बाद सरकार की ओर से देवघर को सूखाग्रस्त घोषित किया जा सकता है.
उसके बाद कृषि विभाग से स्थानीय स्तर पर वैकल्पिक खेती का प्रस्ताव बनाया जायेगा. जुलाई माह में देवघर में 293 एमएम बारिश का लक्ष्य था, इसमें 19 दिनों में 92 एमएम बारिश ही हो पायी है. पिछले वर्ष के आंकड़ों के अनुसार 19 जुलाई तक देवघर जिले में 25 फीसदी तक रोपनी हो चुकी थी.
बारिश का आंकड़ा
देवघर 10.9 एमएम
मोहनपुर 15.2 एमएम
सारवां 15.4 एमएम
सोनारायठाढ़ी 13 एमएम
सारठ 6.4 एमएम
मधुपुर 8.1 एमएम
पालोजोरी 5 एमएम
करौं 2 एमएम
मारगोमुंडा 3.7 एमएम
देवीपुर 12 एमएम
पूरे जुलाई माह में मात्र 31 फीसदी बारिश हुई है. वर्षा मामले में देवघर की स्थिति बेहद खराब है. कुल 92 एमएएम बारिश हुई है. दो दिनों से तो एक बूंद बारिश नहीं हुई है. कृषि निदेशालय को देवघर की स्थिति पर रिपोर्ट भेज दी गयी है. विभाग से निर्देश है कि एक सप्ताह तक नजर बनाये रखना है, उसके बाद सरकार स्तर से सूखाग्रस्त पर निर्णय होगा. एक सप्ताह बाद वैकल्पिक खेती पर रिपोर्ट बनेगी.
– आरपी सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, देवघर