जसीडीह में पांच से 10 मिनट अतिरिक्त होगा ट्रेनों का ठहराव

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए रेल प्रशासन करेगा बेहतर व्यवस्था: डीआरएम देवघर : श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर आसनसोल मंडल के डीआरएम पीके मिश्रा ने जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन परिसर में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने मेला की तैयारी को लेकर कहा कि मेला के पूर्व सभी कार्यों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2018 10:06 AM
श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए रेल प्रशासन करेगा बेहतर व्यवस्था: डीआरएम
देवघर : श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर आसनसोल मंडल के डीआरएम पीके मिश्रा ने जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन परिसर में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने मेला की तैयारी को लेकर कहा कि मेला के पूर्व सभी कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा.
जसीडीह में छह व बैद्यनाथधाम में आठ वातानुकूलित रिटायरिंग रूम व जसीडीह स्टेशन पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय बनाया जा रहा हैं जो लगभग पूरा कर लिया गया है़
मेले में करीब एक दर्जन अतिरिक्त ट्रेनों का होगा परिचालन : डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान बताया कि मेले के दौरान करीब एक दर्जन अतिरिक्त ट्रेनें चलायी जायेंगी. जिससे की श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम हो सके. जबकि गोरखपुर, गोंडा की ओर जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी लगायी जायेगी. साथ ही लगभग सभी ट्रेनों का ठहराव पांच से 10 मिनट अतिरिक्त किया जायेगा. जिससे यात्रियों व श्रद्धालुओं को ट्रेन में सवार होने व उतरने में कोई परेशानी नहीं हो सके. वहीं जसीडीह दुमका पैसेंजर ट्रेन में भी अतिरिक्त बोगी की व्यवस्था की जायेगी. जसीडीह-बैद्यनाथधाम पैसेंजर ट्रेन के परिचालन क्रम बढ़ाया जायेगा.
वीडियो पूछताछ काउंटर सेवा शुरू होगी : मेले में पूछताछ के लिए एक अलग से काउंटर बनाया जायेगा, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं हो. स्टेशन परिसर में बने न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में एक वीडियो पूछताछ काउंटर सेवा शुरू की जायेगी तथा काउंटर पर मौजूद कर्मी वीडियो के माध्यम से श्रद्धालुओं को ट्रेन के बारे में जानकारी देंगे. वहीं स्टेशन परिसर में जगह-जगह डिसप्ले लगाया जायेगा, जिसमें यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी.
स्वास्थ्य सुविधाओं की होगी व्यवस्था : श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए स्टेशन परिसर के एमएससी भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा, जिसमें एक डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मी तैनात रहेंगे. केंद्र में एक एंबुलेंस की भी सेवा उपलब्ध रहेगी. मेला के दौरान 22 टिकट काउंटर खोले जायेंगे. वहीं श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए विभाग की ओर से सेंट्रल नंबर उपलब्ध कराया जायेगा. जिससे यात्री नंबर के माध्यम से अपनी ट्रेन की जानकारी ले सकेंगे.
श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनाया जा रहा है पंडाल : स्टेशन परिसर में रेल प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है. पंडालों में एक साथ लगभग पांच से छह हजार यात्रियों की बैठने व विश्राम करने की व्यवस्था की जायेगी. वहीं पंडाल में पेयजल की भी समुचित व्यवस्था की जायेगी़
सुरक्षा-व्यवस्था का होगा पुख्ता इंतजाम : मेले के दौरान रेल प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं जसीडीह व बैद्यनाथधाम स्टेशन परिसर में आरपीएफ व जीआरपी के करीब एक हजार पुलिस जवान व पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी. इस अवसर पर आरपीएफ कमांडेंट एएन झा, सीनियर डीसीएम एके उपाध्याय, सीएमएस डॉ बी घटक, सीनियर डीओएम एके मिश्रा, डीएससी डॉ एएन झा, सीनियर डीइएन नीरज कुमार वर्मा, पीआरओ राहुल रंजन, एमके मिश्रा, स्टेशन प्रबंधक एसके मंडल, आरपीएफ इंस्पेक्टर अमिताभ रंजन आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version