26 जुलाई को होगा अरघा का ट्रायल
देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के सफल संचालन को लेकर बाबा मंदिर में अरघा का ट्रायल होगा. मेला उद्घाटन के पूर्व 26 जुलाई को बाबा व मां पार्वती मंदिर में एक साथ अरघा लगाकर ट्रायल किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, बाबा मंदिर में अरघा लगने से जलार्पण की गति काफी अधिक होती है. इसका […]
देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के सफल संचालन को लेकर बाबा मंदिर में अरघा का ट्रायल होगा. मेला उद्घाटन के पूर्व 26 जुलाई को बाबा व मां पार्वती मंदिर में एक साथ अरघा लगाकर ट्रायल किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, बाबा मंदिर में अरघा लगने से जलार्पण की गति काफी अधिक होती है. इसका प्रभाव मां पार्वती मंदिर में देखा जाता है. इससे पूरे मंदिर परिसर में जाम लगने की स्थिति बनी रहती है. बाबा मंदिर प्रांगण में भीड़ का दबाव कम करने के लिए पार्वती मंदिर में अरघा लगाने का निर्णय लिया गया है. 28 जुलाई से पूरे महीने के लिए अरघा से जलार्पण की प्रक्रिया जारी रहेगी.