भागलपुर : फुटबॉल एंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के बनैर तले रविवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में फुटबॉल एकेडमी की शुरुआत की गयी. इसमें चार से 14 वर्ष के करीब 40 बच्चों ने भाग लिया. कैंप में आकर्षण का केंद्र रहे अरहान व उसके पिता खुर्रम जाे की फुटबॉलर हैं. इससे पहले बैंक अधिकारी शैलेंद्र कुमार, मो नसर आलम, राजेंद्र प्रसाद, बुनिल वर्मा ने संयुक्त रूप से फुटबॉल एकेडमी का उद्घाटन किया.
इस मौके पर शैलेंद्र कुमार ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए फुटबॉल एकेडमी मील का पत्थर साबित होगी. इससे फुटबॉल के खेल को भी बढ़ावा मिल पायेगा. वहीं, फुटबॉल संघ के सचिव बुनिल वर्मा ने बताया कि एकेडमी शुरू करने का उद्देश्य है कि नयी पीढ़ी फुटबॉल खेल से जुड़ सके. इस खेल की तकनीकी जानकारी हो. एकेडमी की ओर से बच्चों को फुटबॉल खेल की बेसिक जानकारी दी जायेगी. इस अवसर पर फारूक आजम, मो अच्छु, अमरेंद्र मोहन टिंकू, मुरारी, अनूप घोष, सादाब, सुजीत, घनश्याम आदि उपस्थित थे.
