देवघर: शहरी क्षेत्र में घटित विभिन्न घटनाओं के विरोध में देवघर युवा शक्ति ने हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार से शुरू अभियान में शामिल लोग रविवार को टावर चौक पहुंचे. युवा शक्ति के कार्यकर्ता मनीष कुमार ने बताया कि डाबर ग्राम इलाके में दो छात्राओं के साथ रेप व जघन्य हत्या के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी, जिसका अंतिम पड़ाव राजभवन होगा.
जहां सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर से सजे प्रतिवेदन की एक कॉपी राज्यपाल को भेजी जायेगी. युवा शक्ति ने देवघर शहरी क्षेत्र में घटित घटनाओं पर नौ सूत्री मांग वरीय पदाधिकारी से की है. साथ ही यह भी मांग है कि इस जघन्य अपराध में जो भी लोग शामिल हैं.
उनमें से किसी को बख्शा न जाय व कड़ी से कड़ी सजा दी जाय. सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा यादव के अलावा सूरज राज, बिहारी राम, संजय वर्मा, सोनम कुमारी, उमेश कुमार, बिट्ट कुमार, जय प्रकाश सतीश दास, रॉकी कुमार, आकाश कुमार, मो अंजारूल अंसारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं. मनीष कुमार ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा.