पेयजल व बिजली संकट के समाधान पर जोर
मधुपुर: अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ नंद किशोर लाल ने विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया. बैठक के दौरान शहर में व्याप्त बिजली पानी संकट पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने कहा कि पानी, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर प्रखंडवार समीक्षा की जा रही है. जिन जगहों में पेयजल की किल्लत है, सूची […]
मधुपुर: अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ नंद किशोर लाल ने विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया. बैठक के दौरान शहर में व्याप्त बिजली पानी संकट पर चर्चा की गयी.
एसडीओ ने कहा कि पानी, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर प्रखंडवार समीक्षा की जा रही है. जिन जगहों में पेयजल की किल्लत है, सूची के अनुसार समस्या दूर की जायेगी. एसडीओ ने तत्काल संचालित योजनाओं को दूर करने का निर्देश दिया. एसडीओ नंद किशोर लाल ने कहा कि पिछले दिनों हुई अधिकार शिविर में पड़े पेंशन योजना के आवेदनों को जांचोपरांत स्वीकृति दी जायेगी. इसके अलावा जन वितरण प्रणाली, राजस्व वसूली, एसएचजी समूहों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गयी.
एलक्ष्ओ से कहा कि जिन-जिन इलाकों में स्वयं सहायता समूह संचालित है, उनके क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रुप में सदस्यों की संख्या विषम होनी आवश्यक है, ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो. बैठक में सारठ, पालाजोरी, मारगोमुंडा, करौं के बीडीओ व प्रतिनिधि के अलावा अंचल कर्मी, नगर पर्षद कर्मी, पेजयलापूर्ति के अधिकारी, बिजली अधिकारी आदि थे.