अब रैयतों ने रोका एम्स की चहारदीवारी निर्माण का काम
देवीपुर : एम्स की चहारदीवारी निर्माण के लिए हो रही नींव खुदाई का काम सुलतानपुर मौजा के ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की ओर से जबरन धानी खेत, कृषि योग्य भूमि का जबरन घेराबंदी की जा रही है. रैयतों ने कहा कि सरकार से हमलोग जमीन के बदले मुआवजा की […]
देवीपुर : एम्स की चहारदीवारी निर्माण के लिए हो रही नींव खुदाई का काम सुलतानपुर मौजा के ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की ओर से जबरन धानी खेत, कृषि योग्य भूमि का जबरन घेराबंदी की जा रही है. रैयतों ने कहा कि सरकार से हमलोग जमीन के बदले मुआवजा की राशि नहीं मिली है व न ही नोटिस किया गया है.
कहा कि दर्जनों रैयतों की लगभग 50 एकड़ कृषि योग्य भूमि है. जिस पर खेती करके परिवार वालों का भरण पोषण करते हैं. रैयतों ने कहा कि कोंकहरा, छोटाराजासार व उतीमपुर मौजा में अधिग्रहण की गयी भूमि को छोड़ कर सुलतानपुर मौजा में ही कृषि योग्य खेत लिया जा रहा है. रैयत गणेश सिंह, सकलदीप रमानी, लालदेव सिंह, पंचु सिंह, मुकुटधारी सिंह, देवेंद्र सिंह, जयनंदन सिंह, घनश्याम सिंह, बैजनाथ सिंह, प्रदीप रमानी, जानकी सिंह, दशरथ सिंह, गोनी सिंह, अठरामा सिंह, चनौती देवी, उर्मिला देवी, आशा देवी, सुदामी देव्या, ममता देवी, मुन्नी देवी, लखी देवी, ललीता देवी आदि रैयतों ने कहा कि जान देंगे, लेकिन किसी भी सूरत में कृषि योग्य भूमि की घेराबंदी नहीं होने देंगे.