सिंचाई कूप से बरामद शव की शिनाख्त, हुई थी हत्या
पालोजोरी : थाना क्षेत्र के उपरबांधी गांव के पास एक सिंचाई कूप से सड़ी-गली हालत में बरामद शव की पहचान पटना के बेउर थाना क्षेत्र के एतवारपुर की रहने वाली अनिता देवी के रूप हुई है. मंगलवार को मृतका की पुत्री अंजलि कुमारी, पुत्र आकाश कुमार व अन्य परिजनाें ने पालोजोरी थाना पहुंचकर शव की […]
पालोजोरी : थाना क्षेत्र के उपरबांधी गांव के पास एक सिंचाई कूप से सड़ी-गली हालत में बरामद शव की पहचान पटना के बेउर थाना क्षेत्र के एतवारपुर की रहने वाली अनिता देवी के रूप हुई है. मंगलवार को मृतका की पुत्री अंजलि कुमारी, पुत्र आकाश कुमार व अन्य परिजनाें ने पालोजोरी थाना पहुंचकर शव की पहचान उसके कपड़ों व शव से मिले कंगन आदि से की.
पुत्री अंजलि ने बताया कि उसकी मां अनिता देवी 17 जुलाई को पटना से बारापंसारी गांव जाने की बात कह कर निकली थी. बारापंसारी गांव के सद्दाम अंसारी ने उसे 22 जुलाई को फोन कर उसकी मां का शव बरामद होने की जानकारी दी थी़ वह अपने भाई आकाश कुमार व दादी को जानकारी देकर बारापंसारी पहुंची.
अंजलि ने बताया कि वह अपनी मां और सौतेले पिता दीपक प्रसाद उर्फ मुबारक अंसारी के साथ रहती थी़ उसके साथ उसकी 15 वर्षीय बहन भी रहती थी़ उसकी मां ने लगभग 15 वर्ष पूर्व दीपक प्रसाद उर्फ मुबारक अंसारी बारापंसारी गांव निवासी से विवाह कर लिया था़ उसकी मां के पहले पति सुनील प्रसाद से वे लोग एक भाई व दो बहन है़ं मां ने जब सुनील प्रसाद से संबंध तोड़कर दीपक प्रसाद से विवाह किया तो उस समय उसका भाई आकाश पिता व दादी के साथ रहने लगा और वे दोनों बहनें अपनी मां व सौतेले पिता के साथ रहने लगी़
इसी दौरान उन लोगों को दीपक प्रसाद के मुबारक अंसारी होने के बारे में पता चला़ दीपक प्रसाद उर्फ मुबारक अंसारी पहले से भी शादीशुदा था और उसके तीन बेटे थे, जो गांव बारापंसारी में रहते हैं. उसकी मां के नाम से एक बिस्कुट फैक्ट्री भी चलता है, जिसमें उसके सौतेले पिता व उसकी मां काम भी करती थी़
अंजलि ने मां की हत्या के पीछे सौतेले पिता मुबारक अंसारी, मुबारक के भाई इमरान अंसारी सहित अन्य लोगों का हाथ होने की आशंका जताई है़ उसने यह भी बताया कि उसकी मां ने बताया था कि इमरान अंसारी उसे 20 हजार रुपये देने की बात कह कर बुलाया था़, जिसे लेने की बात कह कर उसकी मां पटना से मधुपुर के लिए निकली थी़ पुलिस युवती का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन करने में जुट गई है़ इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त होने के बाद आगे की छानबीन की जा रही है़ जल्द ही हत्या के मामले से पर्दा उठ जाएगा़