30 को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम
देवघर : झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लॉइज फेडरेशन देवघर ने निगम प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए 30 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया है. फेडरेशन ने शुक्रवार को निगम को लिखित सूचना दी है. इस संबंध में फेडरेशन के अध्यक्ष संजय मंडल ने कहा कि 23 जुलाई को विशाल जुलूस निकाल […]
देवघर : झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लॉइज फेडरेशन देवघर ने निगम प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए 30 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया है. फेडरेशन ने शुक्रवार को निगम को लिखित सूचना दी है. इस संबंध में फेडरेशन के अध्यक्ष संजय मंडल ने कहा कि 23 जुलाई को विशाल जुलूस निकाल कर निगम परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया था. इसमें श्रावणी मेला में आकांक्षा संस्था को सफाई कार्य से हटाने की मांग की थी.
नगर आयुक्त से आश्वासन मिलने के बाद भी संस्था के कर्मियों को नहीं हटाया गया है. ऐसे में निगम प्रशासन या तो आकांक्षा से काम ले या फिर देवघर के मजदूरों से. किसी एक को चुनना होगा. हमलोग 11 महीना देवघर में सफाई कार्य करते हैं. उस समय नियमित मानदेय तक नहीं मिलता है. 12वां महीना बाहर से मजदूर मंगाया जाता है.
मेला में सरकार की ओर से 2.50 करोड़ फंड भेजा गया है. आकांक्षा के माध्यम से पैसों को लूटने की तैयारी चल रही है. यह नहीं होने देंगे. हमलोग 30 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिये हैं.