Advertisement
बेंच-डेस्क खरीदारी में गड़बड़ी की होगी जांच
देवघर : देवघर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यसमिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सत्येंद्र राय ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर स्कूलों में एमडीएम संचालन तथा पोशाक व […]
देवघर : देवघर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यसमिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सत्येंद्र राय ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर स्कूलों में एमडीएम संचालन तथा पोशाक व बेंच-डेस्क खरीदारी में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इसकी जांच-पड़ताल करने को लेकर कमेटी बनायी गयी हैं. जांच कमेटी में बीडीओ, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीस सूत्री सदस्य, सांख्यिकी पदाधिकारी समेत संबंधित पंचायत के मुखिया को रखा गया है.
साथ ही बताया कि बदलाडीह विद्यालय के शिक्षक अमरेश महतो की प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बावजूद अपने पदस्थापित विद्यालय में योगदान नहीं किया है. उनके विरुद्ध विभाग को कार्रवाई का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुशमिल, खसपैका, खिरौंधा समेत अन्य बालू घाटों में रोक के बाद भी बालू का उठाव किया जा रहा है. जिस पर समिति की ओर से रोक लगाने की निर्णय लिया गया है. बंद पड़े चापानलों की मरम्मत कराने को लेकर जनसेवक के मोबाइल नंबर पर शिकायत करने की बात कही गयी.
साथ ही बताया कि बैठक के दौरान सहकारिता पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, बिजली विभाग, कुंडा थाना प्रभारी, जसीडीह थाना प्रभारी, वन प्रमंडल विभाग के कर्मी बैठक में मौजूद नहीं होने को लेकर सभी से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. इस अवसर पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नवल किशोर राय, बीडीओ रजनीश कुमार, कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, बीस सूत्री सदस्य संजीव जजवाड़े, सुधीर मंडल, गोपाल मिर्धा, कनीय अभियंता शिवेन्द्र लाल मणी, विशेश्वर राउत समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement