आइएमए का धिक्कार दिवस आज
देवघर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को सभी डॉक्टर धिक्कार दिवस मनायेंगे. इस देशव्यापी कार्यक्रम के तहत सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक सभी डॉक्टर सिर्फ अापातकालीन सेवा देंगे. उक्त जानकारी पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित आइएमए हॉल में आयोजित प्रेसवर्ता में जिला शाखा के अध्यक्ष […]
देवघर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को सभी डॉक्टर धिक्कार दिवस मनायेंगे. इस देशव्यापी कार्यक्रम के तहत सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक सभी डॉक्टर सिर्फ अापातकालीन सेवा देंगे. उक्त जानकारी पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित आइएमए हॉल में आयोजित प्रेसवर्ता में जिला शाखा के अध्यक्ष डॉ रमन कुमार व सचिव डॉ गौरीशंकर ने संयुक्त रूप से दी है.
उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त डॉक्टर कर्तव्य पर बने रहेंगे. नेशनल मेडिकल कमीशन बिल को जनविरोधी व अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि आइएमए इसका पुरजोर विरोध करता है. यह ब्रिज कोर्स, क्रॉसपैथी, नशमक निकायों में डॉक्टरों की कम भागीदारी, निजी चिकित्सा संस्थानों व बड़े व्यावसायिक अस्पतालों को खुली लूट को प्रोत्साहन देता है.
आशंका है कि इस बिल के आने के बाद भारतीय चिकित्सा क्षेत्र में अराजकता बढ़ेगी. धिक्कार दिवस को लेकर सुबह 10 बजे आइएमए हॉल में जिले के डॉक्टर बैठक करेंगे. इसके बाद शहर में शांतिपूर्ण मार्च भी निकालेंगे. धिक्कार दिवस से संबंधित सूचना आइएमए जिला शाखा द्वारा सिविल सर्जन सहित डीसी, एसपी को दे दी गयी है.
वहीं जिला शाखा द्वारा डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन भी भेजा जायेगा. प्रेस वार्ता में आइएमए के उपाध्यक्ष डॉ बीपी सिंह, ट्रेजरर डॉ एनसी गांधी, सेंट्रल कौंसिल सदस्य डॉ आरएन प्रसाद, स्टेट कौंसिल सदस्य डॉ जीपी वर्णवाल, डॉ डी तिवारी, डॉ गोपाल जी शरण, डॉ सतीश ठाकुर व अन्य मौजूद थे.