शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण
मधुपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का प्रलोभन देकर 21 वर्षीय युवती के साथ पिछले एक वर्ष से यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि दो साल पूर्व गांव का ही युवक सद्दाम हुसैन शादी का झांसा देकर उसके नजदीक आया. इसके बाद उसने पिछले एक […]
मधुपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का प्रलोभन देकर 21 वर्षीय युवती के साथ पिछले एक वर्ष से यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि दो साल पूर्व गांव का ही युवक सद्दाम हुसैन शादी का झांसा देकर उसके नजदीक आया. इसके बाद उसने पिछले एक वर्ष में उसका कई बार यौन शोषण किया.
24 जुलाई को जब युवती ने सद्दाम से शादी की बात कि तो उसने साफ इन्कार कर दिया.उसका जवाब सुन कर वह सदमे से मूर्छित हो गयी. इसके बाद उसके घर वालों ने उसे उठा कर अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर इलाज के लिए लाया. उन्होंने बताया कि घर वालों ने भी बात की, लेकिन युवक शादी के लिए राजी नहीं हुआ.
घटना को लेकर पुलिस ने दुष्कर्म का एक मामला दर्ज कर लिया है. इसमें सद्दाम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने लड़की को चिकित्सीय जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है.