डॉक्टरों ने नहीं किया काम, दी इमरजेंसी सेवा

देवघर : भारत सरकार द्वारा आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के आह्वान पर शनिवार को जिला के सभी डॉक्टरों ने धिक्कार दिवस मनाया. देशव्यापी कार्यक्रम के तहत डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. सभी डॉक्टर सिर्फ अपातकालीन सेवा में रहे. आइएमए के सदस्यों ने पुराना सदर अस्पताल स्थित आइएमए हॉल से रोड मार्च करते हुए टावर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 5:33 AM
देवघर : भारत सरकार द्वारा आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के आह्वान पर शनिवार को जिला के सभी डॉक्टरों ने धिक्कार दिवस मनाया. देशव्यापी कार्यक्रम के तहत डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. सभी डॉक्टर सिर्फ अपातकालीन सेवा में रहे. आइएमए के सदस्यों ने पुराना सदर अस्पताल स्थित आइएमए हॉल से रोड मार्च करते हुए टावर चौक व राय कंपनी से वापस हॉल तक गये.
जिला शाखा ने बताया कि डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन भी भेजा जायेगा. प्रेस वार्ता में आइएमए के उपाध्यक्ष डॉ बीपी सिंह, ट्रेजरर डॉ एनसी गांधी, सेंट्रल कौंसिल सदस्य डॉ आरएन प्रसाद, स्टेट कौंसिल सदस्य डॉ जीपी वर्णवाल, डॉ डी तिवारी, डॉ गोपाल जी शरण, डॉ सतीश ठाकुर व अन्य मौजूद थे.
संयुक्त सचिव झारखंड आइएमए गोपाल जी शरण ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन बिल को जनविरोधी व अलोकतांत्रिक बताया. कहा कि आइएमए इसका पुरजोर विरोध करती है. इस दौरान डॉ रमन कुमार, गौरीशंकर, डॉ आरएन प्रसाद, डॉ सौरभ, डॉ राजेश पांडे, डॉ सीतश ठाकुर, राकेश कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ अलीन वर्णवाल, डॉ प्रदीप झा, समेत कई अन्य सदस्य थे.

Next Article

Exit mobile version