श्रावणी मेला 2018 : 24 डॉक्टर व 30 पारा मेडिकल स्टाफ गैरहाजिर
देवघर : श्रावणी मेला में बाहर से आये दो दर्जन डॉक्टर व कई स्वास्थ्य कर्मियों ने मेला शुरू होने तक योगदान नहीं दिया है. जिसे लेकर देवघर सिविल सर्जन व मेला प्रभारी ने इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी. साथ ही स्वास्थ्य सेवा उपनिदेशक झारखंड के डॉ विजय शंकर प्रसाद को दिया है. डीआरसीएचओ तथा […]
देवघर : श्रावणी मेला में बाहर से आये दो दर्जन डॉक्टर व कई स्वास्थ्य कर्मियों ने मेला शुरू होने तक योगदान नहीं दिया है. जिसे लेकर देवघर सिविल सर्जन व मेला प्रभारी ने इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी. साथ ही स्वास्थ्य सेवा उपनिदेशक झारखंड के डॉ विजय शंकर प्रसाद को दिया है.
डीआरसीएचओ तथा मेला प्रभारी डॉ सुधीर प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से श्रावणी मेला का सफल संचालन के लिए तथा देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व चिकित्सकीय जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग से 90 डॉक्टरों व 250 पारा मेडिकल सदस्यों की मांग की गयी थी. जिसमें 67 डॉक्टर तथा 220 पारा मेडिकल ने स्टाफ योगदान दिया है.
उन्होंने बताया कि अबतक 24 डॉक्टर व 30 पारा मेडिकल अनुपस्थित हैं. विभाग से 20 एंबुलेंस की मांग की गयी थी, जिसमें सात चालक ने ही योगदान दिया है.13 चालक भी अनुपस्थित हैं. जिसे लेकर स्वास्थ्य उप निदेशक को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग सचिव को दिया जायेगा.
अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर
अनुपस्थित डॉक्टर में डॉ श्याम नंदन सिंह, डॉ राहुल किशोर सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ विनय शंकर, डॉ रवि प्रकाश आनंद, डॉ राजीव रंजन, डॉ जगत भूषण, डॉ कुन्तल कुमार, डॉ कुमारी राजू, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ विजय शंकर, डॉ अगरज कुमार चंद्रा, डॉ अजय कुमार, डॉ रमण कुमार, डॉ विरेंद्र कुमार, डॉ अतित कुमार मंडल, डॉ मेहुश कुमार गुप्ता, डॉ हेमंत कुमार, डॉ संजय, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ विश्वनाथ उरांव, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ मदन कुमार महतो, व डॉ प्रकार कुमार राम शामिल हैं.
अनुपस्थित पारा मेडिकल स्टाफ
अनुपस्थित पारा मेडिकल स्टाफ में राजीव रंजन कुमार, विजय कुमार पासवान, देवेनंद्र मुर्मू, गणेश मरांडी, विनोद कुमार, अमीत कुमार प्रसाद, रोहित कुमार कश्यप, भोला साहू, रामकेश्वर बडाईक, धमेन्द्र कुमश शुक्ला, अरविनंद कुमार द्विवेदी, जीवन केरकेट्टा, अमरेंद्र ठाकुर, चंदन कुमार, नलीन कुमार, धीरज कुमार, राजे कुमार लोहरा, विरेंद्र कुमार दास, एथेल बाजराय, बुद्धेश्वर लोहरा, नीरज कुमार, सकलदेव सिंह, विजय ठाकुर, राम कुमार, सुनील कर्ण देव, सुधर कुमार, मनोरंजन नायक, सतेंन्द्र मुर्मू समेत अन्य हैं.