देवघर : श्रावणी मेला ड्यूटी में यातायात ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी की वजह से शनिवार की शाम एलआइसी मोड़ के समीप लगभग दो घंटे तक अफरातफरी रही. किसी मामूली बात पर हुई कहासुनी में पुलिसकर्मी ने आपा खोते हुए चौक के समीप खड़ी करने वाले एक दर्जन से अधिक अॉटो चालकों की पिटाई कर दी.
शाम के 4.30 से 6.15 बजे के बीच हुई इस घटना में पुलिस कर्मी ने उसने चौक के समीप मकई बेचने वाली महिलाअों को भी नहीं बख्शा. उनकी मकई फेंक दी व एक महिला के साथ बदसलूकी भी की. अंत में कई स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के कुछ वरीय पदाधिकारी को सूचना दी. तब तक तेजी से बाइक चलाने के नाम पर बाइक की चाबी छीन ली व घंटों बिठाये रखा. पुलिसकर्मी के इस व्यवहार से सभी अचरज में हैं. सिपाही के खिलाफ शिकायत करने वालों में ऑटो चालक मो अलाउद्दीन सेख, घनोरी राम, महेश्वर यादव, आतिश कुमार, विशेश्वर यादव, सुनीत केसरी आदि शामिल थे.
