बारिश से कोयला उत्पादन घट कर हुआ आधा
चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र में कई दिनों से लगातार बारिश होने से उत्पादन प्रभावित हुआ है. कोलियरी ओपेन कास्ट रहने के कारण खदान में पानी घुस गया है. ओबी निकालने का कार्य भी प्रभावित हुआ है. इस संबंध में कोलियरी के महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह ने कहा कि बरसात के पहले चितरा […]
चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र में कई दिनों से लगातार बारिश होने से उत्पादन प्रभावित हुआ है. कोलियरी ओपेन कास्ट रहने के कारण खदान में पानी घुस गया है. ओबी निकालने का कार्य भी प्रभावित हुआ है. इस संबंध में कोलियरी के महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह ने कहा कि बरसात के पहले चितरा कोलियरी में हर दिन करीब चार हजार टन कोयले का उत्पादन होता था, जो वर्तमान समय में घट कर करीब दो हजार टन कोयला उत्पादन हो गया है.
लगातार बारिश होने से कोलियरी के सड़कों में फिसलन ज्यादा हो जाती है. इससे दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है. कोलियरी में कार्यरत कर्मचारियों से बरसात के मौसम में सावधानी पूर्वक कार्य करने के लिए कहा गया है, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो. मौसम में सुधार होने पर उत्पादन कार्य भी बढ़ जायेगा.