17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला के खाते से 24 हजार ट्रांसफर

देवघर : बिहार अंतर्गत अरवल की एक महिला के मोबाइल पर बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया गया. उससे एकाउंटस डिटेल्स व ओटीपी लेने के बाद 24000 रुपये देवघर सिंडिकेट बैंक के एक एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया है. इस संबंध में अरवल जिले के रामपुर चौरभ थाना क्षेत्र के खभैनी गांव निवासी शोभा कुमारी […]

देवघर : बिहार अंतर्गत अरवल की एक महिला के मोबाइल पर बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया गया. उससे एकाउंटस डिटेल्स व ओटीपी लेने के बाद 24000 रुपये देवघर सिंडिकेट बैंक के एक एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया है. इस संबंध में अरवल जिले के रामपुर चौरभ थाना क्षेत्र के खभैनी गांव निवासी शोभा कुमारी ने वहां एफआइआर दर्ज करायी है.
कही है कि उसके मोबाइल नंबर 9199388632 पर अज्ञात मोबाइल नंबर 8540839226 से बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया गया था. एकाउंट बंद करने का झांसा देकर डिटेल्स व ओटीपी जानने के बाद 17 व 24 जुलाई को 24100 रुपये ट्रांसफर कर लिये गये. इस संबंध में अरवल के रामपुर चौरभ थाना की पुलिस ने छानबीन किया तो पता चला कि शोभा के एकाउंट से ट्रांसफर किया गया रुपया देवघर सिंडिकेट बैंक के एक एकाउंट में ट्रांसफर किये गये हैं. शीघ्र ही वहां की पुलिस एकाउंटधारक की तलाश में देवघर आयेगी.
फरार मिले आरोपित, पुलिस ने किया कैंप
देवघर. लाखों रुपये की साइबर ठगी मामले में मंगलवार को राजस्थान की पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी की. हालांकि पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. राजस्थान पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रह्लाद राम ने बताया कि जयपुर जिले के बस्सी थाना में साइबर ठगी का मामला दर्ज है. इसके अनुसंधान में साइबर ठगों का लोकेशन मोहनपुर थाना क्षेत्र के तसरिया, चकरमा, लतासारे व मोरने गांव का मिला. छापेमारी के दौरान सभी युवक घर से फरार मिले. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मोहनपुर में कैंप कर रही है.
साइबर आरोपित की तलाश में पहुंची केरल पुलिस
देवघर. केरल अंतर्गत कोझीकोड़ सिटी के नादाक्कावू थाना की छापेमारी टीम साइबर आरोपित की तलाश में मंगलवार को देवघर पहुंची. यहां नगर थाना गश्ती दल के सहयोग से दुर्गाबाड़ी रोड निवासी राम कुमार सिंह को खोजने पहुंची. हालांकि राम कुमार के बारे में कुछ पता नहीं चल सका, तो केरल पुलिस की छापेमारी टीम वापस लौट गयी. केरल से छापेमारी दल एसआइ बवन कुमार के नेतृत्व में देवघर पहुंची थी. पूछने पर केरल पुलिस ने बताया कि बैंक अधिकारी बनकर डिटेल्स जानकारी लेने के बाद एकाउंट से रुपया उड़ाने का मामला है.
युवती की तलाश में पहुंची यूपी पुलिस, नहीं मिली
देवघर. यूपी अंतर्गत हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र से गायब युवती व उसे भगाने वाले की तलाश में मंगलवार को यूपी पुलिस देवघर पहुंची. आरोपित के बताये गये पते कुंडा थानांतर्गत ठाढ़ी दुलमपुर व रिखिया थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव में पहुंचकर खोजबीन की, लेकिन युवती के बारे में कुछ पता चल सका और न ही उसे साथ लाने वाले मिले.
यूपी के ललपुरा थाने की छापेमारी टीम यहां एसआइ अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में पहुंची थी. साथ में महिला व अन्य पुलिसकर्मी भी थे. पूछे जाने पर एसआइ अनिल ने बताया कि ललपुरा थाना क्षेत्र की एक युवती को शादी की नीयत से कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर निवासी हैपा उर्फ मामू ने भगा लाया है. इस संबंध में ललपुरा एफआइआर दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें