जेकर नाथ भोले नाथ, ऊ अनाथ कइसे होई…
देवघर : सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर पैदल दूरी तय कर कांवरिये बाबा दरबार में पहुंच रहे हैं. कांवरियों की थकान को दूर करने तथा मनोरंजन के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कांवरिया पथ, रूट लाइन एवं मेला क्षेत्र में पांच मंच के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मंच के […]
देवघर : सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर पैदल दूरी तय कर कांवरिये बाबा दरबार में पहुंच रहे हैं. कांवरियों की थकान को दूर करने तथा मनोरंजन के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कांवरिया पथ, रूट लाइन एवं मेला क्षेत्र में पांच मंच के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मंच के माध्यम से कलाकार भक्ति गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर कांवरियों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.
इसी मनोरंजन के बीच कांवरिये अपने को तरोताजा महसूस कर रहे हैं. आरमित्रा प्लस टू विद्यालय परिसर में सरस्वती संगीत कला केंद्र ग्रुप के द्वारा कांवरियों के मनोरंजन करने के लिए ‘जेकर नाथ भोले नाथ, ऊ अनाथ कइसे होई…’ से लेकर कई भाव-विभोर करने वाले कई भक्ति गीत व भजन कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया. गायिका ने अपने गायन से वहां पंडाल में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया. मौजूद सभी कांवरिया झूम उठे. इधर शिवलोक में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोग झूमते रहे.