दोपहर बाद बाह्य अरघा रहा खाली-खाली
देवघर : कांवरियों की सुविधा को देखते हुए बाबा मंदिर के निकास द्वार के बगल में लगाये गये तीन बाह्य अरघा मंगलवार को काफी खाली-खाली रहा. बाह्य अरघा की कतार दिन के 11 बजे तक मंदिर में ही सिमटी रही. वहीं दोपहर बाद अरघा के पास ड्यूटी में तैनात पुलिस वाले कांवरियों को बुलाकर जलार्पण […]
देवघर : कांवरियों की सुविधा को देखते हुए बाबा मंदिर के निकास द्वार के बगल में लगाये गये तीन बाह्य अरघा मंगलवार को काफी खाली-खाली रहा. बाह्य अरघा की कतार दिन के 11 बजे तक मंदिर में ही सिमटी रही.
वहीं दोपहर बाद अरघा के पास ड्यूटी में तैनात पुलिस वाले कांवरियों को बुलाकर जलार्पण कराते देखे गये. सोमवार को इस अरघा में जलार्पण करने के लिए कतार जलसार रोड के पार पहुंच गयी थी तथा करीब 35 से 40 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया था. वहीं मंगलवार को इसकी संख्या आठ से 10 हजार तक रह गयी.