झमाझम बारिश में बम-बम कांवरिया

देवघर : श्रावणी मेले के चौथे दिन मंगलवार को झमाझम बारिश के बीच बाबा मंदिर बोल बम के जयघोष से गूंजता रहा. सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को कांवरियों की कतार में थोड़ी कमी आयी. शाम पांच बजे तक करीब 91768 कांवरियों ने जलार्पण किया. इससे पहले मंदिर का पट अपने निर्धारित समय अहले सुबह 3:05 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2018 5:58 AM
देवघर : श्रावणी मेले के चौथे दिन मंगलवार को झमाझम बारिश के बीच बाबा मंदिर बोल बम के जयघोष से गूंजता रहा. सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को कांवरियों की कतार में थोड़ी कमी आयी. शाम पांच बजे तक करीब 91768 कांवरियों ने जलार्पण किया. इससे पहले मंदिर का पट अपने निर्धारित समय अहले सुबह 3:05 बजे खुला तथा कांचा जल पूजा के बाद सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने बाबा की सरकारी पूजा संपन्न करायी.
करीब 3:30 बजे आम भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. उस समय कांवरियों की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंच चुकी थी. यह सुबह नौ बजे तक नेहरू पार्क में आकर सिमट गयी. प्रशासन की ओर से जलार्पण के लिये कतार में जाने की व्यवस्था को पूर्व की तरह ही लागू रखा गया. कांवरियों को कतार में लगने के लिए मानसरोवर के पहले गली से होते हुए बीएड कॉलेज से तिवारी चौक होते हुए मंदिर जाने की व्यवस्था जारी रही.
शाम पांच बजे मुख्य अरघा से 73123 हजार तथा बाह्य अरघा से 14861 कांवरियों ने जलार्पण कर मंगलकामना की. वहीं शीघ्रदर्शनम कूपन के माध्यम से 3767 कांवरियों ने जलार्पण किया. इससे मंदिर को कुल 18 लाख 83 हजार पांच सौ की आमदनी हुई.

Next Article

Exit mobile version