होल्डिंग टैक्स के विरोध में धरना 6 को
मधुपुर : नगर पर्षद सभागार में बुधवार को नप उपाध्यक्ष जियाउल हक की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों की आवश्यक बैठक हुई. इसमें 6 अगस्त को होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के मुद्दों को लेकर गांधी चौक पर बोर्ड के सभी सदस्यों द्वारा धरना देने का निर्णय लिया गया.नप उपाध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष लतिका मुर्मू की सहमति […]
मधुपुर : नगर पर्षद सभागार में बुधवार को नप उपाध्यक्ष जियाउल हक की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों की आवश्यक बैठक हुई. इसमें 6 अगस्त को होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के मुद्दों को लेकर गांधी चौक पर बोर्ड के सभी सदस्यों द्वारा धरना देने का निर्णय लिया गया.नप उपाध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष लतिका मुर्मू की सहमति से यह निर्णय लिया गया है. बताया कि पिछले 28 जुलाई को मुख्यमंत्री द्वारा मधुपुर शहरी पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला देवघर में रखी गयी थी.
लेकिन मधुपुर नप के किसी भी जनप्रतिनिधि को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया. इस कारण बोर्ड के सदस्य अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. नगर पर्षद बोर्ड के सदस्यों के साथ-साथ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को आमंत्रण देना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसकी निंदा बोर्ड के सदस्यों ने की है. सरकार से बोर्ड ने मांग की थी कि मधुपुर शहर के कर निर्धारण में काफी त्रुटि है.
इसमें सुधार होना आवश्यक है. देवघर जैसे शहर का कर निर्धारण मधुपुर से कम है. श्रम मंत्री द्वारा होल्डिंग टैक्स कम करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ. विवश होकर धरना दिया जा रहा है.बैठक में वार्ड पार्षद सनवर यासमीन, राजेश आनंद, नैकी खातून, हसनजान अंसारी, सरिता कुमारी, खुर्शीदा बानो, रेखा देवी, अंजू यादव, फैयाज नूर, मुश्ताक अहमद आदि मौजूद थे.