नोटबंदी में जमा पैसे का हिसाब नहीं देनेवाले 48 लोगों पर होगा केस दर्ज
देवघर : नोटबंदी के दौरान बैंक में दस लाख से अधिक जमा किये गये पैसों का हिसाब नहीं देने वाले देवघर के 48 लोगों पर अब आयकर विभाग कानूनी कार्रवाई का सहारा लेगा. इनके खिलाफ धारा 276 के तहत केस दर्ज किया जायेगा. विभाग ने इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. आयकार विभाग के […]
देवघर : नोटबंदी के दौरान बैंक में दस लाख से अधिक जमा किये गये पैसों का हिसाब नहीं देने वाले देवघर के 48 लोगों पर अब आयकर विभाग कानूनी कार्रवाई का सहारा लेगा. इनके खिलाफ धारा 276 के तहत केस दर्ज किया जायेगा. विभाग ने इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. आयकार विभाग के अनुसार, नोटबंदी के दौरान देवघर के करीब एक सौ लोगों ने 10 लाख से अधिक रुपये बैंकों में जमा किये थे.
इनमें से 48 लोगों आयकर विभाग को इस पैसे का हिसाब नहीं दिया. विभाग से बार-बार नोटिस देने के बाद भी इन्होंने रिटर्न जमा नहीं किया. पिछले दिनों देवघर आये आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्त केसी घुमारिया के निर्देश पर नोटबंदी में पैसा जमा करने वाले 100 लोगों को 31 जुलाई तक रिटर्न दाखिल करने का अल्टीमेटम दिया गया था. इनमें से 52 लोगों ने रिटर्न दाखिल कर दिया. शेष 48 लोगों ने रिटर्न जमा नहीं किया. इसके बाद विभाग ने कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ायी.