तीन माह तक मेंटेनेंस, फिर भी निर्बाध बिजली देने में विभाग फेल
देवघर : श्रावणी मेला के दौरान भी ब्रेक डाउन व फॉल्ट के कारण बिजली की आवाजाही जारी है. मुख्यमंत्री, विभागीय सचिव व डीसी के लाख दावों के बाद भी विभाग निर्बाध बिजली देने में फेल रहा है. शहरवासियों को 20 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. मंगलवार की रात अचानक पूरा मेला क्षेत्र अंधकार […]
देवघर : श्रावणी मेला के दौरान भी ब्रेक डाउन व फॉल्ट के कारण बिजली की आवाजाही जारी है. मुख्यमंत्री, विभागीय सचिव व डीसी के लाख दावों के बाद भी विभाग निर्बाध बिजली देने में फेल रहा है. शहरवासियों को 20 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. मंगलवार की रात अचानक पूरा मेला क्षेत्र अंधकार में डूब गया. कांवरिये रात में इधर-उधर अनजान जगहाें पर दुबके रहे.
अंधेरे में बोलबम का जयघोष गुंजायमान रहा. वहीं विभाग का दावा है कि देवघर को फुल लोड बिजली मिल रही है. आधा-एक घंटा फ्यूज कट व टेक्नीकल समस्या होने पर उसे दूर करने के लिए शटडाउन लिया जाता है. मंगलवार की शाम थंडरिंग की वजह से 12-15 इंसूलेटर ब्लास्ट हो गया. इसके कारण आपूर्ति बाधित हो गयी. रात के 2.30 बजे के आसपास दोबारा एक इंसुलेटर ब्लास्ट हो गया. इसके बाद कॉलेज फीडर व बैजनाथपुर फीडर नंबर दो से आपूर्ति बंद हो गयी. इसके बाद विभाग को शटडाउन लेकर मरम्मत करना पड़ा.
सुबह करीब 5.30 बजे आयी बिजली : मंगलवार की रात करीब दो बजे बैजनाथपुर दो नंबर फीडर में शटडाउन लिया गया. सुबह 5.30 बजे के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. करीब चार घंटे तक मेला क्षेत्र के छत्तीसी, रघुनाथपुर, झौंसागढ़ी, लक्ष्मीपुर चौक, खेतान रोड आदि में बिजली गुल रही. इन क्षेत्रों में कई धर्मशालाएं व पुरोहितों का आवास है. जहां कांवरिये जलार्पण से पहले व जलार्पण के बाद ठहरते हैं. ऐसे में बिजली गुल रहने पर उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बुधवार को भी दिनभर कटती रही बिजली
मंगलवार की रात शटडाउन के बाद भी बुधवार को दिन भर में कई दफा बिजली विभाग की अोर से अलग-अलग क्षेत्रों में मरम्मत का काम चलता रहा. इस दौरान दोपहर में शहर में डेढ़- दो बजे के आसपास बिजली गुल रही. बाजला कॉलेज के समीप ट्रांसफार्मर मरम्मत, बरमसिया व कांवरिया पथ में भी मरम्मत के नाम पर शाम तक घंटों बिजली कटती रही. मानसिंघी के समीप आधा घंटे तक बिजली नहीं रही. आखिर तीन-चार माह के दौरान बिजली विभाग ने अंडरग्राउंड केबलिंग व मरम्मत के नाम पर किस तरह की तैयारी की.
प्रत्येक दिन दर्ज हो रही है 40 शिकायतें
श्रावणी मेले में बिजली आपूर्ति की बदतर स्थिति का इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि मेला के पहले दिन से लेकर आज बुधवार को 210 से अधिक शिकायतें विभाग के कंट्रोल रूम स्थित शिकायत पंजी में दर्ज हो चुकी है. इन शिकायतों के बाद उसके निदान के लिए विभागीय कर्मियों ने पहल की है.
किस-तिथि को कितनी शिकायतें दर्ज हुई
तिथि शिकायतें
28 जुलाई 38
29 जुलाई 52
30 जुलाई 33
31 जुलाई 33
01 अगस्त 53