15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर हमला, थानेदार समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे काफी पुराने जमीन विवाद में एक पक्ष की तरफ से काफी संख्या में मेलर समुदाय के लोग तलवार, लाठी, तीर-धनुष, गुलेल व अन्य पारंपरिक हथियार से लैस होकर पहुंचे थे. दूसरे पक्ष की सूचना पर मोहनपुर थाने की पुलिस उनलोगों […]

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे काफी पुराने जमीन विवाद में एक पक्ष की तरफ से काफी संख्या में मेलर समुदाय के लोग तलवार, लाठी, तीर-धनुष, गुलेल व अन्य पारंपरिक हथियार से लैस होकर पहुंचे थे. दूसरे पक्ष की सूचना पर मोहनपुर थाने की पुलिस उनलोगों को समझाने गयी, तो उन्होंने पुलिस पर ही हमला कर दिया.
घटना में मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार सहित एएसआइ सच्चिदानंद सिंह, मुकेश सिंह व पुलिसकर्मी पंकज कुमार मंडल घायल हो गये. मामले की सूचना पर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव समेत सदर इंस्पेक्टर विनोद कुमार, रिखिया थाना प्रभारी डॉ संतोष पांडेय, सारवां थाना प्रभारी राजीव रंजन, कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो, एएसआइ प्रमोद सिंह, बमबम सिंह, विनोद राय, विश्वनाथ सिंह पीसीआर टीम व काफी संख्या में पुलिस-फोर्स के साथ घाघरा गांव पहुंचे.
काफी संख्या में पुलिस पहुंचने के बाद मेलर समुदाय के लोग भाग खड़े हुए. पुलिस ने खदेड़कर 10 लोगों को पकड़ लिया. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने चार बाइक, दर्जनों लाठी, तीर-धनुष, तलवार, छुरी भी बरामद किया है. घटना को लेकर मोहनपुर थाने में एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
एक साल पूर्व भी सांझो सिंह व कैलाश यादव के बीच विवाद हुआ था, जिसमें सांझो के समर्थन में उसके बुलाये लोग काफी संख्या में पहुंचे थे. उक्त विवाद शांत कराने मोहनपुर थाने की पुलिस भी पहुंची थी. उस दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही घाघरा मोड़ पर बने एक मकान को तोड़ दिया था. उस मामले में मेलर पार्टी ने नेता दामोदर सिंह समेत एक सौ अज्ञात व्यक्ति पर मारपीट व घर तोड़ने का एफआइआर मोहनपुर थाने में दर्ज कराया गया था.
सांझो सिंह व कैलाश यादव के बीच वर्षों से जमीन विवाद
घाघरा गांव में सांझो सिंह के साथ कैलाश यादव का वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. सांझो सिंह ने विवादित जमीन पर खेती करने के लिए अपने समुदाय के लोगों को बुला लिया था. करीब दो दर्जन से अधिक महिला, पुरुष व अन्य हरवे-हथियार से लैस होकर उसके घर पहुंचे थे. विपक्षी पार्टी के कैलाश यादव को इसकी भनक लग गयी, तो मोहनपुर थाना पहुंचकर उसने सूचना दे दी.
पुलिस को सूचित किया गया कि सांझो के घर आये लोग पार्टी कर रहे हैं, जो बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. उक्त सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और उनलोगों को समझाने का प्रयास किया. इसी बीच एक व्यक्ति ने अचानक पुलिस पर छूरा निकाल दिया और अन्य ने भी लाठी-डंडे, तीर-धनुष व गुलेल से हमला कर दिया.
घाघरा में पुलिस ने इन लोगों को पकड़ा
घाघरा में अब भी पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस ने घाघरा से जिनलोगों को पकड़कर थाना लाया उसमें गोड्डा जिले के कुरमनघाट गांव निवासी विजय राय, पेरडीह गांव निवासी प्रकाश सिंह, पौड़ेयाहाट थाना क्षेत्र के कमराबांध निवासी तारकेश्वर राय, पोखरिया गांव निवासी नकुल राय, रिखिया थाना क्षेत्र के नुनियातरी निवासी मालो सिंह, दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के तेतरिया निवासी किशुन सिंह, विष्णु प्रसाद सिंह, घघरा गांव निवासी रामविलास सिंह व दिनेश सिंह शामिल हैं. मोहनपुर थाने में अज्ञात 50 लोगों पर एफआइआर दर्ज किया जा रहा है. आरोपितों में से कई की पहचान मोहनपुर थाने की पुलिस ने कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें