Advertisement
दुकानों से गुटखा किया जब्त दुकानदारों पर लगाया जुर्माना
देवघर : श्रावणी मेला में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर खाद्य पदार्थ मिले इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के टीम ने रूट लाइनों में जांच अभियान चलाया. साथ ही कई दुकानदारों व अस्थायी होटलों में छापेमारी कर जुर्माना वसूला. इस दौरान टीम में स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ विजय शंकर दास, सिविल सर्जन […]
देवघर : श्रावणी मेला में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर खाद्य पदार्थ मिले इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के टीम ने रूट लाइनों में जांच अभियान चलाया. साथ ही कई दुकानदारों व अस्थायी होटलों में छापेमारी कर जुर्माना वसूला. इस दौरान टीम में स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ विजय शंकर दास, सिविल सर्जन कृष्ण कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के टीम ने रूट लाइन देवघर से लेकर दुम्मा तक बाहर से आये कांवरियों को भोजन व खाद्य पदार्थ सही कोई मिलावट नहीं हो इसके लिए छापेमारी अभियान चलाया.
जिसमें दर्जनों दुकानों से खाद्य पदार्थ का सैंपल लिया गया. साथ ही ऑन द स्पॉट जांच कर खाद्य सामग्री में दिक्कत होने उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी. इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि कुछ दुकानों में गलत समान बेचे जाने पर कार्रवाई करते हुए फाइन भी काटा गया है, उन्होंने कहा कि कोटपा अधिनियम के तहत दुकानों में छापेमारी करते हुए लगभग 20 दुकानों से गुटखा को जब्त कर नष्ट किया गया तथा उन दुकानदारों पर दो-दो सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया.
साथ ही हिदायत दी गयी कि आगे पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जांच टीम में डीआरसीएचओ पदाधिकारी डॉ सुधीर प्रसाद, डीएलओ डॉ रंजन सिन्हा, फूड इंस्पेक्टर गुलाब लकड़ा, मार्केटिंग ऑफिसर तथा पुलिस कर्मी भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement